- एक बार संत काली दास बन में लकडी काटने गए ! वह एक पेड़ पर चढ़ गए और जिस डाली पर बैठे थे उसी को काटने लगे !उधर से एक आदमी जा रहा था ,उसने देखा की यह शख्स जिस डाली पर बैठा हे वही काट रहा हे ,तो उसने कहा किअरे मुर्ख यह क्या कर रहा हे - जिस डाली पर बैठा हे वही काट रहा हे ,गिर जाएगा और चोट लगेगी ! काली दस की समझ में कुच्छ भी नहीं आया और वह डाली काटते रहे ! जैसे ही डाली कटी वे नीचे गिर गए !
- उठ कर फौरन भागे और उस आदमी के चरण पकड़ कर बोले अरे आप मेरे बारे में और कुच्छ बताओ -वह आदमी सोचने लगा कि वाकई में यह मुर्ख हे !
- बाद में काली दास जे इतने ज्ञानी होगये कि उन का नाम अमर होगया ! उन को ज्ञान भगवान से मिला , जो उनके सच्चे ध्यान का फल था !
Collaboration request
9 months ago
No comments:
Post a Comment