- एक बाबा भिक्षा माँगने आते थे और चिल्ला चिल्ला कर कहते थे "जो देगा उसके पाँच मरेंगे जो नहीं देगा उसके भी पाँच मरेंगे "
कुछ लोगो ने पूछा महातमाजी आप यह क्या कहते हें -आप ऐसा क्यों कहते हें ,जो नहीं देगा उसके तो ठीक हे पर आप जो देगा उस को भी श्राप देते हें कि उसके भी पाँच मरेंगे !
महातमाजी ने समझाया , बेटा जो देगा उसके पांच यानी "काम ,क्रोध,लोभ,मोह और अहंकार "ये पांच मरेंगे -और में उनको जो नहीं देते उनको भी यही आशीर्वाद देता हूँ कि भगवान उनके भी यह पांचों मार दे !
सब लोग चुप हो गये और महातमाजी की बात का मतलब समझ गये !
Collaboration request
9 months ago
No comments:
Post a Comment