WELCOME

YOU ARE WELCOME TO THIS GROUP

PLEASE VISIT U TO END OF THIS BLOG

adsense code

Saturday, May 9, 2009

७-फूट का असर

  • एक बार अकबर ने बीरबल से पूछा की ऐसी कौन सी चीज हे जिसे से घर ,मोह्ल्ले , शहर और देश का सबसे ज्यादा नुकसान होता है :-
  • बीरबल ने जवाब दिया की हजूर वह चीज फूट है जिस घर में फूट आजाये किसी में भी ताल मेल नहीं सब आपस में लड़ने को तयार वह घर घर नहीं रहता !
  • और अगर फूट मोहल्ले में पड़ जाए तो मोहल्ला बरबाद हो जाएगा
  • शहर में आपस में फूट हो जाए तो शहर बरबाद हो जाएगा
  • और अगर देश में फूट हो तो देश का सत्यानाश हो जाएगा
  • इसलिए जहाँ भी फूट पड़ जायेगी उसका सत्यानाश कर देगी

4 comments:

  1. इंसान का लेखन उसके विचारों से परिचित कराता है। ब्लोगिंग की दुनियां में आपका आना अच्छा रहा, स्वागत है. कुछ ही दिनों पहले ऐसा हमारा भी हुआ था. पिछले कुछ अरसे से खुले मंच पर समाज सेवियों का सामाजिक अंकेषण करने की धुन सवार हुई है, हो सकता है, इसमे भी आपके द्वारा लिखत-पडत की जरुरत हो?

    ReplyDelete
  2. हिंदी ब्लॉग की दुनिया में आपका तहेदिल से स्वागत है...

    ReplyDelete
  3. आप की रचना प्रशंसा के योग्य है . लिखते रहिये
    चिटठा जगत मैं आप का स्वागत है

    गार्गी

    ReplyDelete