- जहां चीज़ खोई हे वहाँ ढूडो
ऐक बूढ़ी माँ की सुईघर के कमरे में खो गई ! वहाँ अन्धेरा था! माँ ने देखा बाहर रोशनी हे इसलिये सुई को वहाँ ढूडू ! वह सुई बहर ढूंढने लगी !कोई आदमी उधर से जा रहा था उसने पूछा माँ क्या ढूढ रही हो ?
माँ ने कहा सुई खो गई हे उसे ढूढ रही हूँ ! उस मनुष्य ने पुछा कहाँ खोई थी ? माँ ने उत्तर दिया घर के अन्दर ! तब उस आदमी ने पूछा तो यहाँ क्यों ढूढ रही हो ? घर में ढूढो ! माँ ने कहा वहाँ अँधेरा हे इसलिएयहाँ ढूँढ रही हूँ !
ठीक इसी प्रकार हम भगवान को इधर-उधर ढूढ्ते फिरते हें क्योकि बाहर रोशनी हे ! भगवान तो हमारे अन्दर हें मगर वहाँ अन्धेरा हे इस्लिये वहाँ नहीं ढूढ्ते ! अपने अन्दर का अन्धेरा दूर करके प्रकाश करो भग्वान वहाँ मिल जायेगे !
Collaboration request
9 months ago
No comments:
Post a Comment