WELCOME

YOU ARE WELCOME TO THIS GROUP

PLEASE VISIT U TO END OF THIS BLOG

adsense code

Tuesday, May 5, 2009

२-उत्पाती राजकुमार



एक राज्य के राजकुमार का स्वभाव बहुत उत्पाती था ! राजा ने उसे सुधारने का बहुत प्रयत्न किया ,परन्तु असफल रहे ! थक -हार कर उन्होंने राजकुमार को महात्मा बुद्ध के हवाले कर दिया !बुद्ध उसे अपने साथ घुमाने ले गए ! रास्ते में उन्होंने नीम के एक पौधे की ओर इशारा कर उससे पूछा -"राजकुमार जरा सी पत्तियों का स्वाद चखना ! उसका मुंह कडवाहट से भर गया !गुस्से में उसने पूरे पौधे को ही उखाड फेंका" ! यह देख मुस्कराते हुए महात्मा बुद्ध बोले -"सोचो,यदि तुम्हारे कड्वे आचरण को देख कोइ तुम्हारे प्रति भी ऐसा ही व्यवहार करे तो तुम भी नष्ट हो जाओगे !" अगर फलना-फूलना हो तो अपने स्वभाव को मीठा,सरल और सदभावपूर्ण बनाओ ! राजकुमार को बुद्ध की बात समझ आइ और उसी पल से उसका व्यवहार शालीन् हो गया !

जीवन संचेतना मार्च 2009

No comments:

Post a Comment