WELCOME

YOU ARE WELCOME TO THIS GROUP

PLEASE VISIT U TO END OF THIS BLOG

adsense code

Sunday, May 3, 2009

१-तेरी आँखों में सारा संसार दीखता है



  • तेरी आँखों में सारा संसार दीखता है !
    जब लडके लडकी में प्यार हो जाता हे तो वे टेलिफोन पर 3-3 घंटे बाते करते रहते हें ! शादी होने के बाद बातें करने का समय 8-10 मिनट रह जाता हे ! ऐसे ही ऐक लडका और लडकी जंगल में ऐक पेड के नीचे बैठे बात कर रहे हैं ! लडका कह रहा हे कि मुझे तेरी आँखों में सारा संसार दीख्र रहा हें ! उस पेड के ऊपर ऐक भेड चराने वाला बैठा था और उस ने कहा कि भाई मेरी ऐक भेड खो गई हे जरा आँख में देख कर बता कहाँ हे !
    यह कहानी पुज्य सुधांशुजी महाराज ने उल्हासनगर के सतसगं में सुनाई

No comments:

Post a Comment