WELCOME

YOU ARE WELCOME TO THIS GROUP

PLEASE VISIT U TO END OF THIS BLOG

adsense code

Sunday, May 10, 2009

१०-लडाई का कोइ कारण नही होता

  • लडाई का कोइ कारण नही होता
    ऐक भडिया और ऐक बकरी का बच्चा ऐक पानी के झरने में पानी पी रहे थे ! भेडिया झरने के उपर था और बकरी का बच्चा नींचे था ! भेड़िये को बकरी के बच्चे को खाना था इसलिये उस ने बकरी के बच्चे को डांट कर कहा " अरे तू मेरा पानी क्यों झूटा कर रहाहे "
    बकरी का बच्चा बोला महाराज में तो आपसे नीचे की तरफ हूँ और आपका झूठा पानी पी रहा हूँ ! भेडिया बोला ठीक हे ठीक हे ज्यादा जबान नहीं चला ! तेरे पिता जी ने दो महीने पहले मुझ से कर्ज लिया था ,अभी तक लोटाया नहीं ! बच्चा बोला महाराज उनका तो चार माह पूर्व स्वर्गवास हो गया ,तो उनहोंने दो मह पूर्व कैसे कर्ज लिया !
    अच्छा यह बता कि तू ने मुझे ऐक साल पहले गाली क्यों दी थी !
    बच्चे ने कहा मेरी तो उम्र ही आठ माह हे तो में ने ऐक साल पहले आपको गाली कैसे दी !
    इस पर भेडिया चिल्ला कर बोला तू जबान बहुत चलाता हे में तुझे खा जाऊँगा !
    यह सुनते ही बकरी का बच्चा वहाँ से जलदी से भाग गया !

No comments:

Post a Comment