WELCOME

YOU ARE WELCOME TO THIS GROUP

PLEASE VISIT U TO END OF THIS BLOG

adsense code

Thursday, December 20, 2012

एक संत थे। उनके कई शिष्य उनके आश्रम में रहकर...





Rajesh Gambhir
एक संत थे। उनके कई शिष्य उनके आश्रम में रहकर अध्ययन करते थे। एक दिन एक महिला उनके पास रोती हुए आई और बोली, 'बाबा, मैं लाख प्रयासों के बाद भी अपना मकान नहीं बना पा रही हूं। मेरे रहने का कोई निश्चित ठिकाना नहीं है। मैं बहुत अशांत और दु:खी हूं। कृपया मेरे मन को शांत करें।'
उसकी बात पर संत बोले, 'हर किसी को पुश्तैनी जायदाद नहीं मिलती। अपना मकान बनाने के लिए आपको नेकी से धनोपार्जन करना होगा, तब आपका मकान बन जाएगा और आपको मानसिक शांति भी मिलेगी।' महिला वहां से चली गई। इसके बाद एक शिष्य संत से बोला, 'बाबा, सुख तो समझ में आता है लेकिन दु:ख क्यों है? यह समझ में नहीं आता।'
उसकी बात सुनकर संत बोले, 'मुझे दूसरे किनारे पर जाना है। इस बात का जवाब मैं तुम्हें नाव में बैठकर दूंगा।' दोनों नाव में बैठ गए। संत ने एक चप्पू से नाव चलानी शुरू की। एक ही चप्पू से चलाने के कारण नाव गोल-गोल घूमने लगी तो शिष्य बोला, 'बाबा, अगर आप एक ही चप्पू से नाव चलाते रहे तो हम यहीं भटकते रहेंगे, कभी किनारे पर नहीं पहुंच पाएंगे।'
उसकी बात सुनकर संत बोले, 'अरे तुम तो बहुत समझदार हो। यही तुम्हारे पहले सवाल का जवाब भी है। अगर जीवन में सुख ही सुख होगा तो जीवन नैया यूं ही गोल-गोल घूमती रहेगी और कभी भी किनारे पर नहीं पहुंचेगी। जिस तरह नाव को साधने के लिए दो चप्पू चाहिए, ठीक से चलने के लिए दो पैर चाहिए, काम करने के लिए दो हाथ चाहिए, उसी तरह जीवन में सुख के साथ दुख भी होने चाहिए।
जब रात और दिन दोनों होंगे तभी तो दिन का महत्व पता चलेगा। जीवन और मृत्यु से ही जीवन के आनंद का सच्चा अनुभव होगा, वरना जीवन की नाव भंवर में फंस जाएगी।' संत की बात शिष्य की समझ में आ गई



Monday, December 17, 2012

parents day

Sumiti Gupta Vjm 8:28am Oct 2
Guur aur MaaBaap hi aise shaks hain jo har sthiti mein humara saath nibhatye hain...lekin hum hi hain jo unko nahin maantey ...aaj is Shradha Parv par hum sab apne mata pita aur Guruji aur Gurumaa ko naman kartey hain...
aaj ek din aisa banao ki apne maa baap ki puja vandan karo...unko tohfa do aur bahut sara pyar.....har din ko banao Shradha Parv!!!








माटी के पुतले"

‎"माटी के पुतले"
========

कब्रिस्तान की एक कब्र में सोये मुर्दे में आवाज लगायी :----

मुझे कौन यहाँ पे लाया किसने मुझे "यहाँ" पहुँचाया !
मेरे पास "धन-दौलत-मकान-जेवरात" सब कुछ था !!
मेरे बीवी-बच्चे और मेरे-अपने यह सब किधर गया !
कोई तो बताये मेरे साथ यह सब "किसने" करवाया !!

कब्र की बगल से गुजर रहे एक साधू ने उसे जबाब दिया :----

अरे बावले, तूने ये सारी दौलत और जायदाद तथा शीशमहल जिनके लिए बनवाया था वही लोग तुझे इस जगह पर पहुँचाकर वापस भी लौट गए हैं और इस वक़्त उस तमाम जायदाद के लिए उनका आपस में घमासान युद्ध चल रहा है .... !!

माटी के पुतले तुझे कितना गुमान है !
तेरी औकात क्या तेरी क्या "शान" है !!

आत्मनिर्भरता की भावना

आत्मनिर्भरता की भावना

उन दिनों स्वामी विवेकानंद पैरिस में थे। एक दिन वह बग्घी में सैर के लिए निकले। ज्यों ही बग्घी एक गली में पहुंची, एक नौकरानी दो छोटे खूबसूरत बच्चों के साथ आती दिखी। उन्हें देखते ही कोचवान ने बग्घी रोक दी। उसने उतरकर उन बच्चों को प्यार किया, फिर अपनी सीट पर आकर बैठ गया। वे बच्चे पहनावे से ऊंचे घराने के दिखते थे। उनके साथ कोचवान की इतनी घनिष्ठता देखकर विवेकानंद प्रसन्न हुए। उन्होंने पूछा, 'कौन हैं ये?'

' ये मेरे बच्चे हैं।' कोचवान ने मुस्कारते हुए कहा और बग्घी आगे बढ़ा दी। कुछ दूर चलने के बाद उसने स्वामी जी को अपने बारे में बताना शुरू किया, 'मैं पैरिस बैंक का मालिक था। आजकल उसकी हालत खस्ता हो गई है। मैंने महसूस कर लिया कि मुझे अपनी लेनदारियां वसूलने और देनदारियां चुकाने में वक्त लगेगा। लेकिन मैं दूसरों पर बोझ नहीं बनना चाहता। मैंने गांव में एक छोटा सा मकान किराए पर ले रखा है। मेरे और मेरी पत्नी के पास जो कुछ था उससे यह बग्घी खरीद ली है। मेरी पत्नी भी उपार्जन कर लेती है। दोनों की आय से बच्चों का खर्च चल जाता है। जब कर्ज चुका दूंगा और लेनदारी वसूल कर लूंगा, बैंक चालू कर दूंगा।'

स्वामी जी आनंदित होकर बोले, ' मैं तुम्हें सच्चा वेदांती मानता हूं। तुम हैसियत से गिर कर भी परिस्थितियों से नहीं हारे। यह है आत्मनिर्भरता की सच्ची भावना।'

घोड़े की चोरी

घोड़े की चोरी

नसरुद्दीन के पास एक बेहतरीन घोड़ा था। सभी उससे ईर्ष्या करते थे। उसके कस्बे का एक व्यापारी, जिसका नाम अहमद था, वह घोड़ा खरीदना चाहता था। उसने नसरुद्दीन को उस घोड़े के बदले 100 ऊँट देने का प्रस्ताव दिया पर नसरुद्दीन उस घोड़े को बेचना नहीं चाहता था।

अहमद ने गुस्से में आकर कहा - "मैंने तुम्हें बेहतरीन प्रस्ताव दिया है। यदि तुम शराफत से नहीं मानोगे तो मुझे दूसरे तरीके भी आजमाने पड़ सकते हैं जो तुम्हें पसंद नहीं आऐंगे।"

एक दिन वह रेगिस्तान में भिखारी का रूपधारण करके बैठ गया। उसे पता था कि नसरुद्दीन वहां से गुजरेगा। उसे कराहता हुआ देख नसरुद्दीन को उस पर दया आ गयी और उसने उसका हाल पूछा।

अहमद ने कराहते हुए कहा कि उसने तीन दिन से कुछ नहीं खाया है और वह इतना कमजोर हो चुका है कि अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो सकता। नसरुद्दीन को उस पर दया आ गई और वह बोला - "मैं तुम्हें अपने घोड़े पर बैठाकर ले चलूंगा और मैं पीछे - पीछे पैदल चल लूंगा।" जैसे ही नसरुद्दीन ने उसे उठाकर अपने घोड़े पर बैठाया, अहमद ने घोड़े को सरपट
दौड़ाना शुरू कर दिया। नसरुद्दीन ने उससे रुकने को कहा। अहमद पीछे मुड़कर जोर से चिल्लाते हुए बोला - "मैंने तुमसे पहले ही कहा था नसरुद्दीन! यदि तुम अपना घोड़ा मुझे नहीं बेचोगे तो मैं उसे चुरा लूंगा।"

नसरुद्दीन बोला - "ठहरो मित्र, एक बात सुनते जाओ! मुझे तुमसे सिर्फ यह कहना है कि घोड़ा चुराने की अपनी यह तरकीब किसी को नहीं बताना।"

अहमद - "क्यों?"

नसरुद्दीन - "यदि किसी दिन सड़क के किनारे पड़े बीमार व्यक्ति को वास्तव में मदद की आवश्यकता होगी तो लोग इस तरकीब को याद कर कभी उसकी मदद नहीं करेंगे।"

नसरुद्दीन के इन शब्दों को सुनकर अहमद का मन ग्लानि से भर गया। वह वापस लौटा और नसरुद्दीन से क्षमा मांगते हुए उसका घोड़ा लौटा दिया।

Sunday, December 16, 2012

] Man of the Millennium.....





Chandan Kumar Nandy
Man of the Millennium.....

*Man of the Millennium.....*

[image: Description:
http://www.tamilvanan.com/content/wp-content/uploads/2009/01/palam-kalyanasundaram.jpg]<https://creator.zoho.com/teameverest/chennai-everest-visits/#Form:Everest_6>

*Mr.Kalayanasundaram worked as a Librarian for 30 years. Every month in his
30 year experience(service), he donated his entire salary to help the
needy. He worked as a server in a hotel to meet his needs. He donated even
his pension amount of about ten lakh rupees to the needy.* *
He is the first person in the world to spend the entire earnings for a
social cause. In recognition to his service, the American government
honoured him with the 'Man of the Millennium' award. He received a sum of
Rs 30 crores as part of this award which he distributed entirely for the
needy as usual.
Moved by his passion to help others, Super Star Rajinikanth adopted him as
his father. He still stays as a bachelor and dedicated his entire life for
serving the society. You can read more about him
here<http://www.hindu.com/lf/2004/08/22/stories/2004082209260200.htm>
..* *See the attachment also.
All our Politicians, Film stars, Business magnets, cricketers Press and we
all Indians should be PROUD and also should be ashamed of ourselves.
American Government has honored him but we Indians even don't know that
such a personality exist amongst us.
Atleast have the courtesy to pass this on and on till the whole world comes
to know about this Great Good Samaritan.* *
Hat's off Kalayanasundaram.. We Indians are extremely proud of you and
proudly say "THIS HAPPENS ONLY IN INDIA "*



shared Improve English Vocabulary's photo.


Friday, December 14, 2012

Fwd: [Vishwa Jagriti Mission ( World Awakening Mission)] A nice story with a wonderful MORAL :



---------- Forwarded message ----------
From: Nidhi Vohra <notification+zvefelze@facebookmail.com>
Date: Thu, Dec 6, 2012 at 10:31 PM
Subject: [Vishwa Jagriti Mission ( World Awakening Mission)] A nice story with a wonderful MORAL :
To: "Vishwa Jagriti Mission ( World Awakening Mission)" <vjmission@groups.facebook.com>


A nice story with a wonderful MORAL : A woman...
Nidhi Vohra 10:30pm Dec 6
A nice story with a wonderful MORAL :

A woman baked chapatti (roti) for members of her family and an extra one for a hungry passerby. She kept the extra chapatti on the window sill, for whosoever would take it away. Every day, a hunchback came and took away the chapatti. Instead of expressing gratitude, he muttered the following words as he went his way: "The evil you do remains with you: The good you do, comes back to you!"

This went on, day after day. Every day, the hunchback came, picked up the chapatti and uttered the words: "The evil you do, remains with you: The good you do, comes back to you!" The woman felt irritated. "Not a word of gratitude," she said to herself… "Everyday this hunchback utters this jingle! What does he mean?" One day, exasperated, she decided to do away with him. "I shall get rid of this hunchback," she said. And what did she do? She added poison to the chapatti she prepared for him! As she was about to keep it on the window sill, her hands trembled. "What is this I am doing?" she said. Immediately, she threw the chapatti into the fire, prepared another one and kept it on the window sill. As usual, the hunchback came, picked up the chapatti and muttered the words: "The evil you do, remains with you: The good you do, comes back to you!" The hunchback proceeded on his way, blissfully unaware of the war raging in the mind of the woman.

Every day, as the woman placed the chapatti on the window sill, she offered a prayer for her son who had gone to a distant place to seek his fortune. For many months, she had no news of him.. She prayed for his safe return. That evening, there was a knock on the door. As she opened it, she was surprised to find her son standing in the doorway. He had grown thin and lean. His garments were tattered and torn. He was hungry, starved and weak. As he saw his mother, he said, "Mom, it's a miracle I'm here. While I was but a mile away, I was so famished that I collapsed. I would have died, but just then an old hunchback passed by. I begged of him for a morsel of food, and he was kind enough to give me a whole chapatti. As he gave it to me, he said, "This is what I eat everyday: today, I shall give it to you, for your need is greater than mine!" "
As the mother heard those words, her face turned pale. She leaned against the door for support. She remembered the poisoned chapatti that she had made that morning. Had she not burnt it in the fire, it would have been eaten by her own son, and he would have lost his life!
It was then that she realized the significance of the words: "The evil you do remains with you.
Moral of the story: Do good and Don't ever stop doing good, even if it is not appreciated at that time.

View Post on Facebook · Edit Email Settings · Reply to this email to add a comment.

] सबसे योग्य उम्मीदवार




Rajesh Gambhir
सबसे योग्य उम्मीदवार

यूरोप के एक देश में वायरलेस बनाने वाली किसी कंपनी में इंजीनियर के पद के लिए साक्षात्कार चल रहा था। सभी प्रत्याशी आरामदेह सोफों पर बैठे हुए गपशप करने में लीन थे। केवल एक उम्मीदवार अकेला एक कुर्सी पर निराश सा बैठा किसी गहरी सोच में डूबा था। डिग्रियां तो सब के पास समान ही थीं, लेकिन उसके पास आकर्षक व्यक्तित्व न था। उसने अत्यंत साधारण कपड़े पहन रखे थे। देखने में भी वह किसी मामूली परिवार का ही लगता था। स्वाभाविक है, बाकी लोग उसकी तरफ देख तक नहीं रहे थे। तभी लाउडस्पीकर पर खट-खट की आवाज आई। सबसे अलग-थलग वह प्रत्याशी कुर्सी से उठा और सीधे इंटरव्यू वाले कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद वह मुस्कराता हुआ हाथ में नियुक्ति पत्र लिए कमरे से बाहर आया। उसके साथ कंपनी का एक अधिकारी भी बाहर आया।

अधिकारी ने घोषणा की कि इंटरव्यू पूरा हो गया है। एक ही पद था और उसके लिए उपयुक्त उम्मीदवार का चुनाव हो चुका है। यह सुन कर अन्य उम्मीदवार अवाक रह गए। सबने आपत्तियां उठाईं, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उस अधिकारी ने कहा, 'आप लोगों ने लाउडस्पीकर पर आया संकेत नहीं सुना, जबकि आप सभी वायरलेस के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद के लिए आए थे।

इंटरव्यू बोर्ड ने सांकेतिक कोड वाली आवाज में संकेत दिया था कि हम ऐसे व्यक्ति को इस पद के लिए चाहते हैं जो पूरी तरह सावधान और सचेत है। जो इस संदेश को सुन कर सबसे पहले आएगा उसे नियुक्ति पत्र तैयार मिलेगा। इस नौजवान ने संकेत को सुना, इसलिए हमने इसे नियुक्त कर लिया। हम आपकी इसी समझ की परीक्षा ले रहे थे। पर आप में से किसी और ने समझा ही नहीं। हम यही तो परख रहे थे कि कौन कितना सावधान और सतर्क है।' यह सुनकर दूसरे प्रत्याशियों का मुंह लटक गया।



Thursday, December 13, 2012

NO RISK - NO GAME



Sunil Sachdev
NO RISK - NO GAME

.

New Year 2013 is around the corner.....It brings...





Sumiti Gupta Vjm
New Year 2013 is around the corner.....It brings an opportunity to revisit our resolves and gives us a unique opportunity to see the rising Sun and bask in its divine sunshine on the very first day of the New Year to get energized for the next 365 days. So please don't miss it...Go to Ananddham Ashram.....Jan. 1 2013 and enjoy the sunshine, our Guruji....seek new blessings and recharge yourself and promise to become better in the year 2013....Yes We Will!!!!!



Wednesday, December 12, 2012

LIVE CHAT WITH GURUJI.

AWESOME AWESOME NEWS FRIENDS!!! ALL
 
GLORIES TO GURUJI....NEXT LIVE CHAT WITH 

GURUJI....DEC.15 AT 5PM FROM OMKARESHWAR 

MAHADEV MANDIR.....EVENT IS BEING 

CREATED....PLEASE SHARE WITH OTHERS.....HARI 

OM






Monday, December 10, 2012

बांस और आम





Rajesh Gambhir
बांस और आम

एक जंगल में बांस के साथ ही आम का पेड़ भी था। बांस का कद ऊंचा था और आम का छोटा। यह देखकर बांस अक्सर आम का मजाक उड़ाता और कहता, 'अरे आम मैं कितना बड़ा हो चला, कितनी तेजी से बढ़ा और एक तुम हो, जो इतनी आयु होने पर भी छोटे ही बने हुए हो।' आम बोला, 'यह तो हर किसी की अपनी-अपनी प्रकृति है। कोई छोटा होता है कोई बड़ा। किंतु कद या शरीर विशाल होने से कुछ नहीं होता। काम भी बड़ा होना चाहिए। छोटा होने का यह अर्थ नहीं कि वह महान और बड़े काम नहीं कर सकता। इसी तरह लंबे या बड़े होने का यह अर्थ नहीं कि वह छोटे काम को घृणा की नजर से देखे।' किंतु बांस को उसकी बातें समझ में नहीं आईं। वह बोला, 'तुम मेरे बड़े कद से जलते हो, इसलिए मुझे ऐसी बातें सुना रहे हो। भला मैं छोटे काम क्यों करूं?'

कुछ वक्त बाद आम के वृक्ष पर मंजरियां लगीं और फिर कुछ दिनों बाद वह फलों से लद गया। फलों से लदा होने के कारण वह झुक गया और बांस लंबा होकर सूखता चला गया। किंतु उसका अभिमान अभी भी कम नहीं हुआ था। वह आम को देखकर बोला, 'अरे, मुझे देखो मैं दूर से ही नजर आ जाता हूं और एक तुम हो जो फलों से लदकर झुके जा रहे हो, और छोटे होते जा रहे हो।' अभी उनकी बातें खत्म ही हुई थीं कि यात्रियों का एक झुंड वहां पर आया। उन्होंने आम के वृक्ष को फलों से लदा हुआ देखा तो वहीं विश्राम करने लगे। रात होने पर ठंड से बचाव के लिए उन्होंने आग जलाने की सोची और पास ही खड़े बांस के वृक्ष को काटकर लकडि़यों का ढेर लगा दिया। आम का वृक्ष अभी भी शांत था और राहगीरों को अपनी छांव तले विश्राम दे रहा था जबकि अभिमानी बांस का अंत हो चला था।



Wednesday, November 28, 2012

: Story of a Sculptor



deepak khonde
Subject: Story of a Sculptor
To: Pradhumn Jagtap <jpradhumn@gmail.com>, Dinesh Pund <dpund30@yahoo.com>, Dinesh Pund <dppund@anshulchemicals.com>, "asifsmulla@yahoo.in" <asifsmulla@yahoo.in>, Priya Shinde MSW <shindepriya15@gmail.com>, Rajesh Borade <borade.rajesh@varrocgroup.com>, randhir padwal <rpadwal@gmail.com>, Sanjay Yese <sanjay_aundh@yahoo.com>, Hemant Saindane <hemant_saindane@yahoo.com>, Pune Hr-Ganesh Kadam <kadam_ganesh28@yahoo.co.in>, Arindam Banerjee <arindam_banerjee71@hotmail.com>, Rakesh Pande <getrgp@rediff.com>, Girish Bajpai <gmb26775@gmail.com>, Sachin Deshpande <dsplacements@rediffmail.com>, pune hr-sameerjoshi <sameerjoshi218@yahoo.com>, Rohit Kadam <rohitkadam189@gmail.com>, parvez khan <parveznk@gmail.com>, Bhushan Karle <bhushan.karle@gmail.com>, Harshal Warude <harshal.warude@gmail.com>, "Pankaj Bharsakle-Boxing Asso." <pankajbharsakhale@hotmail.com>, Mahendra Thakur <thakurmahendra80@gmail.com>, Pune Hr-S Zope <Szope12@gmail.com>, Pune Hr-S Zope <szope12@gmail.com>, Mano j Mehra <manojmehra@msn.com>, Shyam Sonawane-New <shyam.1985@yahoo.com>, Umakant Bajaj <yash.agencies@yahoo.com>, Shubham Enterprises <jshubham@yahoo.co.in>, Joshi- Shriniwas Placement <plan100@vsnl.com>, Pune -HR Satish Mali <satishmali71@rediffmail.com>, ganesh pimple -ffs-engineer <ganesh.pimple@gmail.com>, PuneHr-Vipin Sadlapurkar <vipinsdlprkr@gmail.com>, Varsha Prabhu <varshaprabhu4u@yahoo.in>, "sanjaykhonde339@gmail.com" <sanjaykhonde339@gmail.com>, "amruta.tandale.52@facebook.com" <amruta.tandale.52@facebook.com>, "naamgumjayega15@gmail.com" <naamgumjayega15@gmail.com>, Madan Gopal Garga <mggarga@gmail.com>, "swapnil.yerunkar23@gmail.com" <swapnil.yerunkar23@gmail.com>, Frinds <vikasjitri@yahoo.co.in>, Kamlesh Agrawal <kamlesh2584@yahoo.com>


 Jai Gajanan;

Dear all,
 
Once there lived a very famous Sculptor. He was very proud of his achievements and was very ambitious to achieve more. Once an astrologer told him that he would die with in a few years. 
 
He was very upset and wanted to outsmart God's decision to take away his life. So instead of spending the rest of his precious time in the service of God, he decided to make 10 statues of himself perfectly resembling the real him in every way, except that they did not have life. When the day he was destined to die, he stood among those statues like a statue. As the astrologer predicted, the God of death, Yama Dharma Raja came to take him and God Himself was very confused to see the eleven statues and found it hard to differentiate the real sculptor from his perfect statues. Yama Dhama Raja meditated on Mahavaishnu and a bright idea came to his mind. 
 
Yama Dharma Raja said loudly to himself:" One of these statues are defective. Not all of them are equally perfect. "
 
The arrogant, real sculptor who was pretending to be a statue jumped out and shouted: "Who is a better sculptor than me to say that one of my statues are defective? All of them are perfect replicas of myself."
 
Yama Dharma Raja's confusion was cleared instantly and he took the sculptor away against all his protest. He tried to resist, he cried, he tried to hang on to his beloved statues, but nothing helped him to stay back in the same body.  
 
Yama Dharma Raja said: "Nobody can outsmart God. If only you had surrendered to God and spent your remaining life in the service of Him, end of your life in this body would have been more peaceful and smooth and you would have been experiencing eternal bliss. Arrogance and selfishness destroys one. When I was confused, did you see what I did? I meditated on Lord Vishnu and He persuaded me to say that "one of the statues are defective". Now I have to take you and at least in the next life that you will get after experiencing the results of your negative actions in this subtle body, please remember Bhagavan in pain and pleasure alike. He is the only one who can change or not change things."
 
May Bhagavan bless us with an attitude of total surrender!
 
Regards and prayers
 
Thanks and regards, 

Deepak Khonde.

__._,_.___

Monday, November 26, 2012

: "कहने का तरीका एक रात बादशाह अकबर ने सपना देखा कि खेत में गेहूं की ब...






facebook

Nitin Garg
Nitin Garg updated his status: "कहने का तरीका एक रात बादशाह अकबर ने सपना देखा कि खेत में गेहूं की बहुत सारी बालियां लगी हैं। एक गाय सारी बालियों को चर जाती है। बस एक को छोड़ देती है। बादशाह की आंख खुल गई। वह सपने का फल जानने को बेचैन हो गए। उन्होंने रात में ही कुछ पंडितों और मौलवियों को बुलवाया। पंडितों और मौलवियों ने तिथियों की गणना की, ग्रहों की स्थिति का अध्ययन किया, चांद-सितारों को देखा। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह बड़ा अशुभ सपना है। इसका अर्थ है कि देखते-देखते आपके अलावा आपके परिवार के सभी लोगों की मृत्यु हो जाएगी। यह सुन कर बादशाह नाराज हो गए। उन्होंने पंडितों और मौलवियों को बुरी तरह फटकार कर वहां से भगा दिया। इसके बाद बादशाह ने बीरबल को बुलाया और सपने का अर्थ बताने को कहा। बीरबल ने बड़ी विनम्रता के साथ निवेदन किया- बादशाह सलामत, अल्लाह आपको रोज ऐसे सपने दिखाए। बादशाह थोड़ा नाराज हो कर बोले कि हर समय मजाक अच्छा नहीं होता। बीरबल बोले-यह मजाक नहीं, हकीकत है। सपना बहुत अच्छा है। इसका अर्थ है कि आपसे ज्यादा लंबी उमर आपके खानदान में और किसी की नहीं है। यह सुनकर अकबर खुश हुए। उन्होंने बीरबल को एक हाथी इनाम में देने की घोषणा की। बाद में पंडितों और मौलवियों ने जब बीरबल पर बादशाह की चापलूसी करने का आरोप लगाया तो उन्होंने जवाब दिया-मैंने भी उन्हें वही कहा जो आपने कहा था। बस कहने का तरीका अलग है। अगर बुरी बात भी सही तरीके से कही जाए तो वह बुरी नहीं लगती।"

View Po

वृंदावन में एक कथा प्रचलित है कि एक गरीब ब्राह्म...




Sunil Agarwal
वृंदावन में एक कथा प्रचलित है कि एक गरीब ब्राह्मण बांके बिहारी का परम भक्त था। एक बार उसने एक महाजन से कुछ रुपये उधार लिए। हर महीने उसे थोड़ा-थोड़ा करके वह चुकता करता था। जब अंतिम किस्त रह गई तब महाजन ने उसे अदालती नोटिस भिजवा दिया कि अभी तक उसने उधार चुकता नहीं किया है, इसलिए पूरी रकम मय व्याज वापस करे। ब्राह्मण परेशान हो गया। महाजन के पास जा कर उसने बहुत सफाई दी, अनुनय-विनय किया, लेकिन महाजन अपने दावे से टस से मस नहीं हुआ। मामला कोर्ट में पहुंचा।

कोर्ट में भी ब्राह्मण ने जज से वही बात कही, मैंने सारा पैसा चुका दिया है। महाजन झूठ बोल रहा है। जज ने पूछा, कोई गवाह है जिसके सामने तुम महाजन को पैसा देते थे। कुछ सोच कर उसने कहा, हां, मेरी तरफ से गवाही बांके बिहारी देंगे। अदालत ने गवाह का पता पूछा तो ब्राह्मण ने बताया, बांके बिहारी, वल्द वासुदेव, बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन। उक्त पते पर सम्मन जारी कर दिया गया। पुजारी ने सम्मन को मूर्ति के सामने रख कर कहा, भगवन, आप को गवाही देने कचहरी जाना है।

गवाही के दिन सचमुच एक बूढ़ा आदमी जज के सामने खड़ा हो कर बता गया कि पैसे देते समय मैं साथ होता था और फलां-फलां तारीख को रकम वापस की गई थी। जज ने सेठ का बही-खाता देखा तो गवाही सच निकली। रकम दर्ज थी, नाम फर्जी डाला गया था। जज ने ब्राह्मण को निर्दोष करार दिया। लेकिन उसके मन में यह उथल पुथल मची रही कि आखिर वह गवाह था कौन। उसने ब्राह्मण से पूछा। ब्राह्मण ने बताया कि वह तो सर्वत्र रहता है, गरीबों की मदद के लिए अपने आप आता है। इस घटना ने जज को इतना उद्वेलित किया कि वह इस्तीफा देकर, घर-परिवार छोड़ कर फकीर बन गया। बहुत साल बाद वह वृंदावन लौट कर आया पागल बाबा के नाम से। आज भी वहां पागल बाबा का बनवाया हुआ बिहारी जी का एक मंदिर है।

पागल बाबा की दिनचर्या में एक अद्भुत चीज़ शामिल थी - उनकी भोजन पद्धति | वो प्रतिदिन जो साधू संतो का भंडारा होता उसके बाहर जाते वहा पर उनकी जूठन बटोरते फिर उसका आधा प्रभु द्वारिकाधीश को अर्पित करते और आधा स्वयं खाते | उनको लोग बड़ी हेय द्रष्टि से देखते थे पागल तो आखिर पागल | पर प्रभु तो प्रेम के भूखे है, एक दिन सभी साधुओ ने फैसला किया आज देर से भोजन किया जायेगा और कुछ जूठन भी नहीं छोड़ी जाएगी | पागल बाबा भंडारे के बाहर बैठे इंतज़ार कर रहे थे की कब जूठे पत्तल फेके जाये और वो भोजन करे, इसी क्रम में दोपहर हो गयी वो भूख से बिलखने लगे | दोपहर के बाद जब बाहर पत्तल फेके गए तो उनमे कुछ भी जूठन नहीं थी | उन्होंने बड़ी मुश्किल से एक एक पत्तल पोछ कर कुछ जूठन इकट्ठी की अब शाम हो चुकी थी | वो अत्यंत भूखे हो गए थे | उन्होंने वो जूठन उठाई और अपने मुह में डाल ली | पर मुह में उसको डालते ही उनको याद आया की अरे आज जो बाके बिहारी को अर्पित किये बिना ही भोजन, ऐसा कत्तई नहीं होगा | अब उनके सामने बड़ी विषम स्थिति थी वो भोजन को अगर उगल देंगे तो अन्न का तिरस्कार और खा सकते नहीं क्योकि प्रभु को अर्पित नहीं किया | इसी कशमकश में वो मुख बंद कर के बैठे रहे और प्रभु का स्मरण करते रहे, वो निरंतर रोते जा रहे थे की प्रभु इस विपत्ति से कैसे छुटकारा पाया जाये | पर द्वारिकाधीश तो सबकी लाज रखते है - रात को बाल रूप में उनके पास आये और बोले क्यों रोज़ सबका जूठा खिलाते हो और आज अपना जूठा खिलाने में संकोच कर रहे हो | उनकी आँखों से निरंतर अश्रु निकलते जा रहे थे | प्रभु ने उनकी गोद में बैठ कर उनका मुख खोला और कुछ भाग निकाल कर बड़े प्रेम से उसको खाया | अब पागल बाबा को उनकी विपत्ति से छुटकारा मिला | ऐसे थे अपने पागल बाबा - और प्रभु द्वारिकाधीश |



Sunday, November 18, 2012

Diwali means "a row of lights





Chandan Kumar Nandy
Diwali means "a row of lights

Deepavali or Diwali means "a row of lights". It falls on the last two days
of the dark half of the Hindu month of Kartik (October-November).

*Mythical Origins of Diwali*

There are various alleged origins attributed to this festival. Some hold
that they celebrate the marriage of Lakshmi with Lord Vishnu. In Bengal the
festival is dedicated to the worship of Kali. It also commemorates that
blessed day on which the triumphant Lord Rama returned to Ayodhya after
defeating Ravana. On this day also Sri Krishna killed the demon Narakasura.
In South India people take an oil bath in the morning and wear new clothes.
They partake of sweetmeats. They light fireworks, which are regarded as the
effigies of Narakasura who was killed on this day. They greet one another,
asking, "Have you had your Ganges bath?" which actually refers to the oil
bath that morning as it is regarded as purifying as a bath in the holy
Ganga.
Give and Forgive

Everyone forgets and forgives the wrongs done by others. There is an air of
freedom, festivity and friendliness everywhere. This festival brings about
unity. It instills charity in the hearts of people. Everyone buys new
clothes for the family. Employers, too, purchase new clothes for their
employees.
Rise and Shine

Waking up during the 'Brahmamuhurta' (at 4a.m.) is a great blessing from
the standpoint of health, ethical discipline, efficiency in work and
spiritual advancement. It is on Deepavali that everyone wakes up early in
the morning. The sages who instituted this custom must have cherished the
hope that their descendents would realise its benefits and make it a
regular habit in their lives.
Unite and Unify

In a happy mood of great rejoicing village folk move about freely, mixing
with one another without any reserve, all enmity being forgotten. People
embrace one another with love. Deepavali is a great unifying force. Those
with keen inner spiritual ears will clearly hear the voice of the sages, "O
Children of God unite, and love all". The vibrations produced by the
greetings of love, which fill the atmosphere, are powerful enough to bring
about a change of heart in every man and woman in the world. Alas! That
heart has considerably hardened, and only a continuous celebration of
Deepavali in our homes can rekindle in us the urgent need of turning away
from the ruinous path of hatred.
Prosper and Progress

On this day, Hindu merchants in North India open their new account books
and pray for success and prosperity during the coming year. The homes are
cleaned and decorated by day and illuminated by night with earthen
oil-lamps. The best and finest illuminations are to be seen in Bombay and
Amritsar. The famous Golden Temple at Amritsar is lit in the evening with
thousands of lamps placed all over the steps of the big tank. Vaishnavites
celebrate the Govardhan Puja and feed the poor on a large scale.
Illuminate Your Inner Self

The light of lights, the self-luminous inner light of the Self is ever
shining steadily in the chamber of your heart. Sit quietly. Close your
eyes. Withdraw the senses. Fix the mind on this supreme light and enjoy the
real Deepavali, by attaining illumination of the soul. He who Himself sees
all but whom no one beholds, who illumines the intellect, the sun, the moon
and the stars and the whole universe but whom they cannot illumine, He
indeed is Brahman, He is the inner Self. Celebrate the real Deepavali by
living in Brahman, and enjoy the eternal bliss of the soul.

The sun does not shine there, nor do the moon and the stars, nor do
lightnings shine and much less fire. All the lights of the world cannot be
compared even to a ray of the inner light of the Self. Merge yourself in
this light of lights and enjoy the supreme Deepavali.

Many Deepavali festivals have come and gone. Yet the hearts of the vast
majority are as dark as the night of the new moon. The house is lit with
lamps, but the heart is full of the darkness of ignorance.

*O man! Wake up from the slumber of ignorance. Realise the constant and
eternal light of the Soul, which neither rises nor sets, through meditation
and deep enquiry.*

*May you all attain full inner illumination! May the supreme light of
lights enlighten your understanding! May you all attain the inexhaustible
spiritual wealth of the Self! May you all prosper gloriously on the
material as well as spiritual planes!*



Sunday, November 11, 2012

Link shared by Madan Gopal Garga

 
Dear kahani,
 
Madan Gopal Garga has shared a link with you on SpeakingTree.in .
Click here to view the link.

Message from Madan Gopal Garga :
 
Good Karma,
Team@SpeakingTree
 
If you have a suggestion or feedback, please write to us feedback@speakingtree.in

Saturday, November 10, 2012

Amit Tripathi 1:32am Oct 8
सिंह और सियार
वर्षों पहले हिमालय की किसी कन्दरा में एक बलिष्ठ शेर रहा करता था। एक दिन वह एक भैंसे का शिकार और भक्षण कर अपनी गुफा को लौट रहा था। तभी रास्ते में उसे एक मरियल-सा सियार मिला जिसने उसे लेटकर दण्डवत् प्रणाम किया। जब शेर ने उससे ऐसा करने का कारण पूछा तो उसने कहा, "सरकार मैं आपका सेवक बनना चाहता हूँ। कुपया मुझे आप अपनी शरण में ले लें। मैं आपकी सेवा करुँगा और आपके द्वारा छोड़े गये शिकार से अपना गुजर-बसर कर लूंगा।" शेर ने उसकी बात मान ली और उसे मित्रवत अपनी शरण में रखा।

कुछ ही दिनों में शेर द्वारा छोड़े गये शिकार को खा-खा कर वह सियार बहुत मोटा हो गया। प्रतिदिन सिंह के पराक्रम को देख-देख उसने भी स्वयं को सिंह का प्रतिरुप मान लिया। एक दिन उसने सिंह से कहा, "अरे सिंह ! मैं भी अब तुम्हारी तरह शक्तिशाली हो गया हूँ। आज मैं एक हाथी का शिकार करुँगा और उसका भक्षण करुँगा और उसके बचे-खुचे माँस को तुम्हारे लिए छोड़ दूँगा।" चूँकि सिंह उस सियार को मित्रवत् देखता था, इसलिए उसने उसकी बातों का बुरा न मान उसे ऐसा करने से रोका। भ्रम-जाल में फँसा वह दम्भी सियार सिंह के परामर्श को अस्वीकार करता हुआ पहाड़ की चोटी पर जा खड़ा हुआ। वहाँ से उसने चारों और नज़रें दौड़ाई तो पहाड़ के नीचे हाथियों के एक छोटे से समूह को देखा। फिर सिंह-नाद की तरह तीन बार सियार की आवाजें लगा कर एक बड़े हाथी के ऊपर कूद पड़ा। किन्तु हाथी के सिर के ऊपर न गिर वह उसके पैरों पर जा गिरा। और हाथी अपनी मस्तानी चाल से अपना अगला पैर उसके सिर के ऊपर रख आगे बढ़ गया। क्षण भर में सियार का सिर चकनाचूर हो गया और उसके प्राण पखेरु उड़ गये।

पहाड़ के ऊपर से सियार की सारी हरकतें देखता हुआ सिंह ने तब यह गाथा कही – " होते हैं जो मूर्ख और घमण्डी होती है उनकी ऐसी ही गति।"

सीखः कभी भी जिंदगी में किसी भी समय घमण्ड नहीं करना चाहिए।

Friday, November 9, 2012

स्वजाति प्रेम





Amit Tripathi 1:33am Oct 8
स्वजाति प्रेम
एक वन में एक तपस्वी रहते थे। वे बहुत पहुंचे हुए ॠषि थे। उनका तपस्या बल बहुत ऊंचा था। रोज वह प्रातः आकर नदी में स्नान करते और नदी किनारे के एक पत्थर के ऊपर आसन जमाकर तपस्या करते थे। निकट ही उनकी कुटिया थी, जहां उनकी पत्नी भी रहती थी।

एक दिन एक विचित्र घटना घटी। अपनी तपस्या समाप्त करने के बाद ईश्वर को प्रणाम करके उन्होंने अपने हाथ खोले ही थे कि उनके हाथों में एक नन्ही-सी चुहीया आ गिरी। वास्तव में आकाश में एक चील पंजों में उस चुहिया को दबाए उडी जा रही थी और संयोगवश चुहिया पंजो से छुटकर गिर पडी थी। ॠषि ने मौत के भय से थर-थर कांपती चुहिया को देखा।

ठ्र्षि और उनकी पत्नी के कोई संतान नहीं थी। कई बार पत्नी संतान की इच्छा व्यक्त कर चुकी थी। ॠषि दिलासा देते रहते थे। ॠषि को पता था कि उनकी पत्नी के भागय में अपनी कोख से संतान को जन्म देकर मां बनने का सुख नहीं लिखा हैं। किस्मत का लिखा तो बदला नहीं जा सकता परन्तु अपने मुंह से यह सच्चाई बताकर वे पत्नी का दिल नहीं दुखाना चाहते थे। यह भी सोचते रहते कि किस उपाय से पत्नी के जीवन का यह अभाव दूर किया जाए।

ॠषि को नन्हीं चुहिया पर दया आ गई। उन्होंने अपनी आंखें बंदकर एक मंत्र पढा और अपनी तपस्या की शक्ति से चुहिया को मानव बच्ची बना दिया। वह उस बच्ची को हाथों में उठाए घर पहुंचे और अपनी पत्नी से बोले "सुभागे, तुम सदा संतान की कामना किया करती थी। समझ लो कि ईश्वर ने तुम्हारी प्रार्थना सुन ली और यह बच्ची भेज दी। इसे अपनी पुत्री समझकर इसका लालन-पालन करो।"

ॠषि पत्नी बच्ची को देखकर बहुत प्रसन्न हुउई। बच्ची को अपने हाथों में लेकर चूमने लगी "कितनी प्यारी बच्ची है। मेरी बच्ची ही तो हैं यह। इसे मैं पुत्री की तरह ही पालूंगी।"

इस प्रकार वह चुहिया मानव बच्ची बनकर ॠषि के परिवार में पलने लगी। ॠषि पत्नी सच्ची मां की भांति ही उसकी देखभाल करने लगी। उसने बच्ची का नाम कांता रखा। ॠषि भी कांता से पितावत स्नेह करने लगे। धीरे-धीरे वे यह भूल गए की उनकी पुत्री कभी चुहिया थी।

मां तो बच्ची के प्यार में खो गई। वह दिन-रात उसे खिलाने और उससे खेलने में लगी रहती। ॠषि अपनी पत्नी को ममता लुटाते देख प्रसन्न होते कि आखिर संतान न होने का उसे दुख नहीं रहा। ॠषि ने स्वयं भी उचित समय आने पर कांताअ को शिक्षा दी और सारी ज्ञान-विज्ञान की बातें सिखाई। समय पंख लगाकर उडने लगा। देखते ही देखते मां का प्रेम तथा ॠषि का स्नेह व शिक्षा प्राप्त करती कांता बढते-बढते सोलह वर्ष की सुंदर, सुशील व योग्य युवती बन गई। माता को बेटी के विवाह की चिंता सताने लगी। एक दिन उसने ॠषि से कह डाला "सुनो, अब हमारी कांता विवाह योग्य हो गई हैं। हमें उसके हाथ पीले कर देने चाहिए।"

तभी कांता वहां आ पहुंची। उसने अपने केशों में फूल गूंथ रखे थे। चेहरे पर यौवन दमक रहा था। ॠषि को लगा कि उनकी पत्नी ठीक कह रही हैं। उन्होंने धीरे से अपनी पत्नी के कान में कहा "मैं हमारी बिटिया के लिए अच्छे से अच्छा वर ढूंढ निकालूंगा।"

उन्होंने अपने तपोबल से सूर्यदेव का आवाहन किया। सूर्य ॠषि के सामने प्रकट हुए और बोले "प्रणाम मुनिश्री, कहिए आपने मुझे क्यों स्मरण किया? क्या आज्ञा हैं?"

ॠषि ने कांता की ओर इशारा करके कहा "यह मेरी बेटी हैं। सर्वगुण सुशील हैं। मैं चाहता हूं कि तुम इससे विवाह कर लो।"

तभी कांता बोली "तात, यह बहुत गर्म हैं। मेरी तो आंखें चुंधिया रही हैं। मैं इनसे विवाह कैसे करूं? न कभी इनके निकट जा पाऊंगी, न देख पाऊंगी।"

ॠषि ने कांता की पीठ थपथपाई और बोले "ठीक हैं। दूसरे और श्रेष्ठ वर देखते हैं।"

सूर्यदेव बोले "ॠषिवर, बादल मुझसे श्रेष्ठ हैं। वह मुझे भी ढक लेता हैं। उससे बात कीजिए।"

ॠषि के बुलाने पर बादल गरजते-लरजते और बिजलियां चमकाते प्रकट हुए। बादल को देखते ही कांता ने विरोध किया "तात, यह तो बहुत काले रंग का हैं। मेरा रंग गोरा हैं। हमारी जोडी नहीं जमेगी।"

ॠषि ने बादल से पूछा "तुम्ही बताओ कि तुमसे श्रेष्ठ कौन हैं?"

बादल ने उत्तर दिया "पवन। वह मुझे भी उडाकर ले जाता हैं। मैं तो उसी के इशारे पर चलता रहता हूं।"

ॠषि ने पवन का आवाहन किया। पवन देव प्रकट हुए तो ॠषि ने कांता से ही पूछा "पुत्री, तुम्हे यह वर पसंद हैं?"

कांता ने अपना सिर हिलाया "नहीं तात! यह बहुत चंचल हैं। एक जगह टिकेगा ही नहीं। इसके साथ गॄहस्थी कैसे जमेगी?"

ॠषि की पत्नी भी बोली "हम अपनी बेटी पवन देव को नहीं देंगे। दामाद कम से कम ऐसा तो होना चाहिए, जिसे हम अपनी आंख से देख सकें।"

ॠषि ने पवन देव से पूछा "तुम्ही बताओ कि तुमसे श्रेष्ठ कौन हैं?"

पवन देव बोले "ॠषिवर, पर्वत मुझसे भी श्रेष्ठ हैं। वह मेरा रास्ता रोक लेता हैं।"

ॠषि के बुलावे पर पर्वतराज प्रकट हुए और बोले "ॠषिवर, आपने मुझे क्यों याद किया?"

ॠषि ने सारी बात बताई। पर्वतराज ने कहा "पूछ लीजिए कि आपकी कन्या को मैं पसंद हूं क्या?"

कांता बोली "ओह! यह तो पत्थर ही पत्थर हैं। इसका दिल भी पत्थर का होगा।"

ॠषि ने पर्वतराज से उससे भी श्रेष्ठ वर बताने को कहा तो पर्वतराज बोले "चूहा मुझसे भी श्रेष्ठ हैं। वह मुझे भी छेदकर बिल बनाकर उसमें रहता हैं।"

पर्वतराज के ऐसा कहते ही एक चूहा उनके कानों से निकलकर सामने आ कूदा। चूहे को देखते ही कांता खुशी से उछल पडी "तात, तात! मुझे यह चूहा बहुत पसंद हैं। मेरा विवाह इसी से कर दीजिए। मुझे इसके कान और पूंछ बहुत प्यारे लग रहे हैं।मुझे यही वर चाहिए।"

ॠषि ने मंत्र बल से एक चुहिया को तो मानवी बना दिया, पर उसका दिल तो चुहिया का ही रहा। ॠषि ने कांता को फिर चुहिया बनाकर उसका विवाह चूहे से कर दिया और दोनों को विदा किया।

सीखः जीव जिस योनी में जन्म लेता हैं, उसी के संस्कार बने रहते हैं। स्वभाव नकली उपायों से नहीं बदले जा सकते।



Wednesday, November 7, 2012

दो बुड़े बृक्ष की कहानी




Chandan Kumar Nandy
दो बुड़े बृक्ष की कहानी

हरी ॐ

दो बड़ी उम्र के ब्रिक्ष परस्पर वार्ता कर रहे थे। एक बुडा पेड़ अपने दुसरे
साथी से बोला बोला भाई ! एक समय था जब आने जाने वाले मुसाफिर और नन्हे
मुन्ने बच्चे धुप से बचने के लिए और मेरी छाया में खेलने के लिए प्रतिदिन मेरे
पास आते थे। मै उस समय घनी छाया , मीठे फल, हरे पत्ते और सुखी लकड़िया उदारता
पूर्वक दिया करता था। उस समाय वे बहुत खुस होते थे, हँसते मुस्कुराते थे और
जब वे वापिस लौटकर जाते तो मुड -मुड़कर मेरी तरफ देखते हुए जाते थे। दुसरे
बुड़े ब्रिक्ष ने भी अपनी आँखों के नमी को छुपाते हुए कहा; मित्र हमारा भी तो
येही हाल है, जो तुम्हारा है। हमने भी अपने समय पर वह सब देखा है जो तुम कह
रहे हो। पर दुःख तो तब लगता है जब जब ये हमारी उपेक्षा करते है, हमारे पास से
गुजरते है लेकिन हमारे तरफ देखते नहीं। तभी कुछ बच्चे आपस में हँसते हुए, बात
करते हुए वहां से गुजरे। उन्हें देखकर पहले बुड़े पैड़ ने बच्चो से पूछा -
प्यारे बच्चो! अब तुम हमारे पास खेलने कियूं नहीं आते? एक बच्चा बोला तुम्हारे
पास अब हरियाली नहीं है, छाया नहीं है, फल नहीं है, और देने के लिए कुछ भी
नहीं है, फिर किसिलिये हम तुम्हारे पास ए?
यह सुनकर उसे बड़ा धक्का लगा, उसकी आंखे छलक गई , जो बच्चो को देखकर खुसी से
चमकने लगी थी, रुंधे हुए गले से घर -घराती आवाज में उसने कहा- तुम ठीक कहते
हो, अब मेरे पास कुछ भी तो नहीं है जिसके लिए तुम मेरे पास आया करते थे। लेकिन
बच्चो अभी भी मेरे पास छाल बची है, तुमहे इसकी जरुरत हो तो तुम इसे भी ले जा
सकते हो। अब तो मै जर्जर हो गया हूँ। यह सुनकर बच्चे वहां से चुपचाप चल दिए।
दुसरे पेड ने पहले पेड को सान्तना देते हुए कहा- बच्चो की बात को दिल से मत
लगाओ, बच्चे तो बच्चे है, उन्हें झूट बोलना नहीं आता। इसीलिए सब कुछ साफ़ साफ़
कहकर चले गए। आजकल सच्चाइ तो यही है साडी दुनिया स्वार्थी है , जब तक
स्वार्थ है तो सबको प्यारे लगते है, जब सामर्थ्य नहीं रहता , तो वही प्यारे
बेगाने हो जाते है। अरे दोस्त ! काहे मन भरी करते हो? हमें तो अपना शेष जीवन
यही गहन जंगल में बिताना है।
अगर हम इस मार्मिक लघु कथानक पर विचार करे तो शायद यह कहानी आज के समय में
ब्रिद्धजनो के सच्ची दास्ताँ बयां करती है। जब तक ब्यक्ति हर तरह से सबल है,
धन दौलत कमा रहा है, बच्चो को पड़ा - लिखा रहा है, उन्हें लायक बना रहा है,
उनकी हर तरह से रक्षा कर रहा है, तब तक तो उसकी तारीफ के कसीदे पड़े जाते है,
उसकी हंसी खुसी का खायाल रखा जाता है, उसकी इज्जत में सब की इज्जत समझी जाती
है, उसके सुख तो सुख और दुःख को दुःख सब मानते है। लेकिन जैसे ही संतान सत्ता
में आ जाते है सब घर -परिवार वाले बन जाते है, कार्य ब्यापार करने लगते है,
फिर जो कभी बहुत कीमती समझे जाते थे जिनकी इशारा के बिना घर में पत्ता भी नहीं
हिलता था, बाद में उपेक्षा और तिरस्कार के पात्र बन जाते है।
कैसा स्वार्थी है ये संसार क्योँ नहीं समझता समय की नजाकत को, क्यों कर रहा
जय नादानी का व्यबहार।



Sunday, November 4, 2012

लोभ पर जीत

Chandan Kumar Nandy
लोभ पर जीत 

कपिल नामक गरीब ब्राह्मण अपनी पत्नी से बहुत प्रेम करता था। वह उसकी हर इच्छा पूरी करना चाहता था लेकिन निर्धनता के कारण ऐसा नहीं कर पाता था। एक बार त्योहार के मौके पर पत्नी ने आभूषण पहनने की इच्छा जताई तो वह परेशान हो उठा। उसने सुना था कि राजा बहुत दानवीर है। जो ब्राह्मण सुबह-सुबह सबसे पहले उसके द्वार पर जाता है उसे वह 2 तोला सेना देता है। कपिल राजा के यहां सबसे पहले पहुंचने के लिए आधी रात को ही घर से चल पड़ा। सिपाहियों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और सुबह होने पर राजा के सामने पेश कर दिया।

राजा के पूछने पर कपिल ने पूरी बात सच-सच बता दी। राजा ने उसकी सरलता से प्रभावित होकर मनचाही वस्तु मांगने के लिए कहा। कपिल सोचने लगा कि 2 तोला सोना क्या मांगूं, 200 अशर्फी मांग लेता हूं, फिर अचानक खयाल आया कि 2 हजार मोहरें मांग लेता हूं ताकि रोज- रोज मांगने से छुटकारा मिले। आखिर में उसकी सोच लाखों-करोड़ों तक पहुंच गई। अंत में वह आधा राज्य ही मांगने जा रहा था कि उसे कुछ बोध हुआ और अपने लोभ से उसे घृणा हो गई। राजा ने फिर पूछा तो उसने कहा, 'महाराज मुझे जो
 चाहिए था वह मिल गया। '

राजा ने आश्चर्य से पूछा, ' लेकिन आपको तो मैंने कुछ दिया ही नहीं।'

' महाराज आज मैंने लोभ पर जीत हासिल कर ली। इससे बड़ी चीज और क्या होगी।'

Saturday, November 3, 2012

बहुत समय पहले की बात है। एक गाँव में एक किसान...




Inderjeet Sakhuja
बहुत समय पहले की बात है। एक गाँव में एक किसान रहता था। वह रोज़ भोर में उठकर दूर झरनों से स्वच्छ पानी लेने जाया करता था। इस काम के लिए वह अपने साथ दो बड़े घड़े ले जाता था। जिन्हें वो डंडे में बाँध कर अपने कंधे पर दोनों ओर लटका लेता था। उनमे से एक घड़ा कहीं से फूटा हुआ था और दूसरा एक दम सही था। इस वजह से रोज़ घर पहुँचते-पहुचते किसान के पास डेढ़ घड़ा पानी ही बच पाता था। ऐसा दो सालों से चल रहा था।सही घड़े को इस बात का घमंड था, कि वो पूरा का पूरा पानी घर पहुंचता है और उसके अन्दर कोई कमी नहीं है। वहीँ दूसरी तरफ फूटा घड़ा इस बात से शर्मिंदा रहता था कि वो आधा पानी ही घर तक पंहुचा पाता है और किसान की मेहनत बेकार चली जाती है। फूटा घड़ा यह सोच कर बहुत परेशान रहने लगा और एक दिन उससे रहा नहीं गया। उसने किसान से कहा - मैं खुद पर शर्मिंदा हूँ और आपसे क्षमा मांगना चाहता हूँ। किसान ने पूछा - तुम किस बात से शर्मिंदा हो ? फूटे हुए घड़े ने दुखी होते हुए कहा - शायद आप नहीं जानते, पर मैं एक जगह से फूटा हुआ हूँ और पिछले दो सालों से मुझे जितना पानी घर पहुँचाना चाहिए था बस उसका आधा ही पहुंचा पाया हूँ। मेरे अन्दर ये बहुत बड़ी कमी है और इस वजह से आपकी मेहनत बर्वाद होती रही है। किसान को घड़े की बात सुनकर दुःख हुआ और वह बोला - कोई बात नहीं, मैं चाहता हूँ कि आज लौटते वक़्त तुम रास्ते में पड़ने वाले सुन्दर फूलों को देखो। घड़े ने वैसा ही किया, वह रास्ते भर सुन्दर फूलों को देखता आया। ऐसा करने से उसकी उदासी कुछ दूर हुई। पर घर पहुँचते– पहुँचते फिर उसके अन्दर से आधा पानी गिर चुका था। वो मायूस हो गया और किसान से क्षमा मांगने लगा। किसान बोला - शायद तुमने ध्यान नहीं दिया, पूरे रास्ते में जितने भी फूल थे वो बस तुम्हारी तरफ ही थे। सही घड़े की तरफ एक भी फूल नहीं था। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं हमेशा से तुम्हारे अन्दर की कमी को जानता था और मैंने उसका लाभ उठाया। मैंने तुम्हारे तरफ वाले रास्ते पर रंग-बिरंगे फूलों के बीज बो दिए थे। तुम रोज़ थोडा - थोडा कर के उन्हें सींचते रहे और पूरे रास्ते को इतना खूबसूरत बना दिया। आज तुम्हारी वजह से ही मैं इन फूलों को भगवान को अर्पित कर पाता हूँ और अपना घर सुन्दर बना पाता हूँ। तुम्ही सोचो अगर तुम जैसे हो वैसे नहीं होते तो भला क्या मैं ये सब कुछ कर पाता ?
दोस्तों हम सभी के अन्दर कोई ना कोई कमी होती है, पर यही कमियां हमें अनोखा बनाती हैं। उस किसान की तरह हमें भी हर किसी को वो जैसा है वैसे ही स्वीकारना चाहिए और उसकी अच्छाई की तरफ ध्यान देना चाहिए और जब हम ऐसा करेंगे तब "फूटा घड़ा" भी "अच्छे घड़े" से ज्यादा मूल्यवान हो जायेगा।



Wednesday, October 31, 2012

चींटी से सीखो इस जीवन का दर्शन


  • चींटी से सीखो इस जीवन का दर्शन 

    एक दिन एक व्यक्ति मुझसे मिला और कहने लगा, मैं मुंबई में जन्मा हूँ और अब न्यू यॉर्क में रहता हूँ। सवेरे 7.30 बजे काम पर निकलता हूँ तथा घर लौटने तक रात के 8.30 बज जाते हैं। मुझे अपनी संस्था के लक्ष्य भी पाने हैं तथा अपनी पत्नी एवं परिवार को भी क्वालिटी टाइम देना है। दफ्तर में उतनी देर तक काम करने के बाद मैं परिवार को वह क्वालिटी टाइम नहीं दे पाता और जब परिवार को थोड़ा समय देता हूँ तो दफ्तर का काम पिछड़ने लगता है। इसी बात से मुझे टेंशन होती है तथा मैं समझ नहीं पाता कि कैसे अपने जीवन को सुनियोजित करूं? मैं पाता हूँ कि मेरा जीवन असंतुलित सा है। कभी वह वास्तविक खुशियों से खाली लगता है और कभी वह बोझ से दबा हुआ सा लगता है।

    मैंने कहा, यह सच है कि तुम व्यस्त हो, यह एक तथ्य है। तुमने एक व्यस्त नगर में रहने का निश्चय खुद ही किया है। तब एक निश्चय और करो। यह संकल्प करो कि अपनी समस्याओं और व्यस्तताओं के बीच भी मैं बिल्कुल संतुलित एवं शांत बना रहूँगा। अपने सारे संबंधों का निर्वाह सहज ढंग से करूंगा। जीवन गणित नहीं है, जीवन चित्रकला की तरह है। चित्रकार अपनी कला से अपने चित्र में अपनी सुन्दर सृष्टि की रचना करता है।

    उस व्यक्ति को मेरी बात ठीक से समझ नहीं आई। उसने फिर पूछा- अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच शांत रहते हुए अपनी आकांक्षाएँ पूरी करने और परिवार पर समुचित समय देने का लक्ष्य मैं भला कैसे प्राप्त कर सकता हूँ, दोनों के बीच संतुलन कैसे कर सकता हूँ। एक जगह की कटौती दूसरी जगह की आमदनी है।

    मैंने उससे कहा, तुमने चींटी देखी है? उसी से अपने जीवन में संतुलन लाना सीखो। चींटी के जीवन के पीछे गहन दर्शन शास्त्र छिपा है।

    चींटी से सीखूं? उस व्यक्ति ने आश्चर्य से पलट कर प्रतिप्रश्न किया।

    हाँ, यदि तुम ध्यानपूर्वक देखोगे तो उससे बहुत कुछ सीख पाओगे, मैंने कहा।

    चींटी के सामने जो भी अड़चन आती है, वह अपना तरीका बदल कर, रास्ता बदल कर लचीलेपन से ऊपर से, नीचे से, आसपास से, किसी भी ढंग से उसे पार करती है। कार्य योजना में लचीलापन चींटी का बहुत सुंदर गुण है। दूसरी बात यह है कि चींटी कभी थक-हार कर अपना प्रयत्न बंद नहीं करती। तुम असली जिंदगी में भी देखोगे कि जीतने वाले कभी पलायन नहीं करते और पलायन करने वाले कभी जीत नहीं सकते।

    वे इतनी दूरदर्शी या अग्रसोची होती हैं कि गर्मियों में ही बारिश के दिनों के लिए सारे प्रबन्ध पूरे कर लेती हैं। उनमें अच्छी योजना बनाने की भी क्षमता होती है और वे बारिश के लिए तैयारी करने का काम कभी अगले दिन के लिए स्थगित नहीं करतीं।

    जब बरसात होती है तो चींटियाँ बहुत धैर्य से गर्मियों की प्रतीक्षा करती हैं। धैर्य बहुत बड़ा गुण है। एक बात और है कि किसी भी समय, चाहे जितना भी बड़ा लक्ष्य हो, चींटी के प्रयत्न में कभी कोई कमी नहीं होती। प्रयत्न सदैव सम्पूर्ण होना चाहिए।

    तुमने कभी गौर किया है कि चींटियों में तालमेल कितना सुन्दर होता है। वे दल बनाकर बड़े से बड़ा कार्य बिल्कुल सुगमता से निपटा लेती हैं। सारी चीटियाँ मिलकर कितनी सुन्दर बाँबी बना लेती हैं। चींटियाँ काम करते समय अपने आगे की एवं पीछे की चींटियों से निरंतर सूचनाओं का आदान प्रदान करती रहती हैं। यह दल की टीम भावना और सबके सम्मिलित बुद्धि प्रयोग से ही सम्भव हो पाता है। परस्पर सहयोग चींटी का एक और महत्वपूर्ण गुण है। वे अपने दल के नेता का अनुसरण बेहद अनुशासित भाव से करती हैं, दंभ एवं अहंकार को परे रखकर। मनुष्य के लिए भी विनय और अनुशासन उतनी ही बड़ी शक्ति है, वह कोई कमजोरी नहीं है, जैसा कि हम अपनी नासमझी या अहंकार के कारण समझ लेते हैं।

    क्या तुम भी अपना जीवन एक चींटी की भाँति सुनियोजित कर सकते हो?

    चींटी के इस दर्शन से प्रेरणा लो और तब देखो जीवन कितना सुन्दर बन जाता है।