WELCOME

YOU ARE WELCOME TO THIS GROUP

PLEASE VISIT U TO END OF THIS BLOG

adsense code

Thursday, December 20, 2012

एक संत थे। उनके कई शिष्य उनके आश्रम में रहकर...





Rajesh Gambhir
एक संत थे। उनके कई शिष्य उनके आश्रम में रहकर अध्ययन करते थे। एक दिन एक महिला उनके पास रोती हुए आई और बोली, 'बाबा, मैं लाख प्रयासों के बाद भी अपना मकान नहीं बना पा रही हूं। मेरे रहने का कोई निश्चित ठिकाना नहीं है। मैं बहुत अशांत और दु:खी हूं। कृपया मेरे मन को शांत करें।'
उसकी बात पर संत बोले, 'हर किसी को पुश्तैनी जायदाद नहीं मिलती। अपना मकान बनाने के लिए आपको नेकी से धनोपार्जन करना होगा, तब आपका मकान बन जाएगा और आपको मानसिक शांति भी मिलेगी।' महिला वहां से चली गई। इसके बाद एक शिष्य संत से बोला, 'बाबा, सुख तो समझ में आता है लेकिन दु:ख क्यों है? यह समझ में नहीं आता।'
उसकी बात सुनकर संत बोले, 'मुझे दूसरे किनारे पर जाना है। इस बात का जवाब मैं तुम्हें नाव में बैठकर दूंगा।' दोनों नाव में बैठ गए। संत ने एक चप्पू से नाव चलानी शुरू की। एक ही चप्पू से चलाने के कारण नाव गोल-गोल घूमने लगी तो शिष्य बोला, 'बाबा, अगर आप एक ही चप्पू से नाव चलाते रहे तो हम यहीं भटकते रहेंगे, कभी किनारे पर नहीं पहुंच पाएंगे।'
उसकी बात सुनकर संत बोले, 'अरे तुम तो बहुत समझदार हो। यही तुम्हारे पहले सवाल का जवाब भी है। अगर जीवन में सुख ही सुख होगा तो जीवन नैया यूं ही गोल-गोल घूमती रहेगी और कभी भी किनारे पर नहीं पहुंचेगी। जिस तरह नाव को साधने के लिए दो चप्पू चाहिए, ठीक से चलने के लिए दो पैर चाहिए, काम करने के लिए दो हाथ चाहिए, उसी तरह जीवन में सुख के साथ दुख भी होने चाहिए।
जब रात और दिन दोनों होंगे तभी तो दिन का महत्व पता चलेगा। जीवन और मृत्यु से ही जीवन के आनंद का सच्चा अनुभव होगा, वरना जीवन की नाव भंवर में फंस जाएगी।' संत की बात शिष्य की समझ में आ गई



Monday, December 17, 2012

parents day

Sumiti Gupta Vjm 8:28am Oct 2
Guur aur MaaBaap hi aise shaks hain jo har sthiti mein humara saath nibhatye hain...lekin hum hi hain jo unko nahin maantey ...aaj is Shradha Parv par hum sab apne mata pita aur Guruji aur Gurumaa ko naman kartey hain...
aaj ek din aisa banao ki apne maa baap ki puja vandan karo...unko tohfa do aur bahut sara pyar.....har din ko banao Shradha Parv!!!








माटी के पुतले"

‎"माटी के पुतले"
========

कब्रिस्तान की एक कब्र में सोये मुर्दे में आवाज लगायी :----

मुझे कौन यहाँ पे लाया किसने मुझे "यहाँ" पहुँचाया !
मेरे पास "धन-दौलत-मकान-जेवरात" सब कुछ था !!
मेरे बीवी-बच्चे और मेरे-अपने यह सब किधर गया !
कोई तो बताये मेरे साथ यह सब "किसने" करवाया !!

कब्र की बगल से गुजर रहे एक साधू ने उसे जबाब दिया :----

अरे बावले, तूने ये सारी दौलत और जायदाद तथा शीशमहल जिनके लिए बनवाया था वही लोग तुझे इस जगह पर पहुँचाकर वापस भी लौट गए हैं और इस वक़्त उस तमाम जायदाद के लिए उनका आपस में घमासान युद्ध चल रहा है .... !!

माटी के पुतले तुझे कितना गुमान है !
तेरी औकात क्या तेरी क्या "शान" है !!

आत्मनिर्भरता की भावना

आत्मनिर्भरता की भावना

उन दिनों स्वामी विवेकानंद पैरिस में थे। एक दिन वह बग्घी में सैर के लिए निकले। ज्यों ही बग्घी एक गली में पहुंची, एक नौकरानी दो छोटे खूबसूरत बच्चों के साथ आती दिखी। उन्हें देखते ही कोचवान ने बग्घी रोक दी। उसने उतरकर उन बच्चों को प्यार किया, फिर अपनी सीट पर आकर बैठ गया। वे बच्चे पहनावे से ऊंचे घराने के दिखते थे। उनके साथ कोचवान की इतनी घनिष्ठता देखकर विवेकानंद प्रसन्न हुए। उन्होंने पूछा, 'कौन हैं ये?'

' ये मेरे बच्चे हैं।' कोचवान ने मुस्कारते हुए कहा और बग्घी आगे बढ़ा दी। कुछ दूर चलने के बाद उसने स्वामी जी को अपने बारे में बताना शुरू किया, 'मैं पैरिस बैंक का मालिक था। आजकल उसकी हालत खस्ता हो गई है। मैंने महसूस कर लिया कि मुझे अपनी लेनदारियां वसूलने और देनदारियां चुकाने में वक्त लगेगा। लेकिन मैं दूसरों पर बोझ नहीं बनना चाहता। मैंने गांव में एक छोटा सा मकान किराए पर ले रखा है। मेरे और मेरी पत्नी के पास जो कुछ था उससे यह बग्घी खरीद ली है। मेरी पत्नी भी उपार्जन कर लेती है। दोनों की आय से बच्चों का खर्च चल जाता है। जब कर्ज चुका दूंगा और लेनदारी वसूल कर लूंगा, बैंक चालू कर दूंगा।'

स्वामी जी आनंदित होकर बोले, ' मैं तुम्हें सच्चा वेदांती मानता हूं। तुम हैसियत से गिर कर भी परिस्थितियों से नहीं हारे। यह है आत्मनिर्भरता की सच्ची भावना।'

घोड़े की चोरी

घोड़े की चोरी

नसरुद्दीन के पास एक बेहतरीन घोड़ा था। सभी उससे ईर्ष्या करते थे। उसके कस्बे का एक व्यापारी, जिसका नाम अहमद था, वह घोड़ा खरीदना चाहता था। उसने नसरुद्दीन को उस घोड़े के बदले 100 ऊँट देने का प्रस्ताव दिया पर नसरुद्दीन उस घोड़े को बेचना नहीं चाहता था।

अहमद ने गुस्से में आकर कहा - "मैंने तुम्हें बेहतरीन प्रस्ताव दिया है। यदि तुम शराफत से नहीं मानोगे तो मुझे दूसरे तरीके भी आजमाने पड़ सकते हैं जो तुम्हें पसंद नहीं आऐंगे।"

एक दिन वह रेगिस्तान में भिखारी का रूपधारण करके बैठ गया। उसे पता था कि नसरुद्दीन वहां से गुजरेगा। उसे कराहता हुआ देख नसरुद्दीन को उस पर दया आ गयी और उसने उसका हाल पूछा।

अहमद ने कराहते हुए कहा कि उसने तीन दिन से कुछ नहीं खाया है और वह इतना कमजोर हो चुका है कि अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो सकता। नसरुद्दीन को उस पर दया आ गई और वह बोला - "मैं तुम्हें अपने घोड़े पर बैठाकर ले चलूंगा और मैं पीछे - पीछे पैदल चल लूंगा।" जैसे ही नसरुद्दीन ने उसे उठाकर अपने घोड़े पर बैठाया, अहमद ने घोड़े को सरपट
दौड़ाना शुरू कर दिया। नसरुद्दीन ने उससे रुकने को कहा। अहमद पीछे मुड़कर जोर से चिल्लाते हुए बोला - "मैंने तुमसे पहले ही कहा था नसरुद्दीन! यदि तुम अपना घोड़ा मुझे नहीं बेचोगे तो मैं उसे चुरा लूंगा।"

नसरुद्दीन बोला - "ठहरो मित्र, एक बात सुनते जाओ! मुझे तुमसे सिर्फ यह कहना है कि घोड़ा चुराने की अपनी यह तरकीब किसी को नहीं बताना।"

अहमद - "क्यों?"

नसरुद्दीन - "यदि किसी दिन सड़क के किनारे पड़े बीमार व्यक्ति को वास्तव में मदद की आवश्यकता होगी तो लोग इस तरकीब को याद कर कभी उसकी मदद नहीं करेंगे।"

नसरुद्दीन के इन शब्दों को सुनकर अहमद का मन ग्लानि से भर गया। वह वापस लौटा और नसरुद्दीन से क्षमा मांगते हुए उसका घोड़ा लौटा दिया।

Sunday, December 16, 2012

] Man of the Millennium.....





Chandan Kumar Nandy
Man of the Millennium.....

*Man of the Millennium.....*

[image: Description:
http://www.tamilvanan.com/content/wp-content/uploads/2009/01/palam-kalyanasundaram.jpg]<https://creator.zoho.com/teameverest/chennai-everest-visits/#Form:Everest_6>

*Mr.Kalayanasundaram worked as a Librarian for 30 years. Every month in his
30 year experience(service), he donated his entire salary to help the
needy. He worked as a server in a hotel to meet his needs. He donated even
his pension amount of about ten lakh rupees to the needy.* *
He is the first person in the world to spend the entire earnings for a
social cause. In recognition to his service, the American government
honoured him with the 'Man of the Millennium' award. He received a sum of
Rs 30 crores as part of this award which he distributed entirely for the
needy as usual.
Moved by his passion to help others, Super Star Rajinikanth adopted him as
his father. He still stays as a bachelor and dedicated his entire life for
serving the society. You can read more about him
here<http://www.hindu.com/lf/2004/08/22/stories/2004082209260200.htm>
..* *See the attachment also.
All our Politicians, Film stars, Business magnets, cricketers Press and we
all Indians should be PROUD and also should be ashamed of ourselves.
American Government has honored him but we Indians even don't know that
such a personality exist amongst us.
Atleast have the courtesy to pass this on and on till the whole world comes
to know about this Great Good Samaritan.* *
Hat's off Kalayanasundaram.. We Indians are extremely proud of you and
proudly say "THIS HAPPENS ONLY IN INDIA "*



shared Improve English Vocabulary's photo.


Friday, December 14, 2012

Fwd: [Vishwa Jagriti Mission ( World Awakening Mission)] A nice story with a wonderful MORAL :



---------- Forwarded message ----------
From: Nidhi Vohra <notification+zvefelze@facebookmail.com>
Date: Thu, Dec 6, 2012 at 10:31 PM
Subject: [Vishwa Jagriti Mission ( World Awakening Mission)] A nice story with a wonderful MORAL :
To: "Vishwa Jagriti Mission ( World Awakening Mission)" <vjmission@groups.facebook.com>


A nice story with a wonderful MORAL : A woman...
Nidhi Vohra 10:30pm Dec 6
A nice story with a wonderful MORAL :

A woman baked chapatti (roti) for members of her family and an extra one for a hungry passerby. She kept the extra chapatti on the window sill, for whosoever would take it away. Every day, a hunchback came and took away the chapatti. Instead of expressing gratitude, he muttered the following words as he went his way: "The evil you do remains with you: The good you do, comes back to you!"

This went on, day after day. Every day, the hunchback came, picked up the chapatti and uttered the words: "The evil you do, remains with you: The good you do, comes back to you!" The woman felt irritated. "Not a word of gratitude," she said to herself… "Everyday this hunchback utters this jingle! What does he mean?" One day, exasperated, she decided to do away with him. "I shall get rid of this hunchback," she said. And what did she do? She added poison to the chapatti she prepared for him! As she was about to keep it on the window sill, her hands trembled. "What is this I am doing?" she said. Immediately, she threw the chapatti into the fire, prepared another one and kept it on the window sill. As usual, the hunchback came, picked up the chapatti and muttered the words: "The evil you do, remains with you: The good you do, comes back to you!" The hunchback proceeded on his way, blissfully unaware of the war raging in the mind of the woman.

Every day, as the woman placed the chapatti on the window sill, she offered a prayer for her son who had gone to a distant place to seek his fortune. For many months, she had no news of him.. She prayed for his safe return. That evening, there was a knock on the door. As she opened it, she was surprised to find her son standing in the doorway. He had grown thin and lean. His garments were tattered and torn. He was hungry, starved and weak. As he saw his mother, he said, "Mom, it's a miracle I'm here. While I was but a mile away, I was so famished that I collapsed. I would have died, but just then an old hunchback passed by. I begged of him for a morsel of food, and he was kind enough to give me a whole chapatti. As he gave it to me, he said, "This is what I eat everyday: today, I shall give it to you, for your need is greater than mine!" "
As the mother heard those words, her face turned pale. She leaned against the door for support. She remembered the poisoned chapatti that she had made that morning. Had she not burnt it in the fire, it would have been eaten by her own son, and he would have lost his life!
It was then that she realized the significance of the words: "The evil you do remains with you.
Moral of the story: Do good and Don't ever stop doing good, even if it is not appreciated at that time.

View Post on Facebook · Edit Email Settings · Reply to this email to add a comment.

] सबसे योग्य उम्मीदवार




Rajesh Gambhir
सबसे योग्य उम्मीदवार

यूरोप के एक देश में वायरलेस बनाने वाली किसी कंपनी में इंजीनियर के पद के लिए साक्षात्कार चल रहा था। सभी प्रत्याशी आरामदेह सोफों पर बैठे हुए गपशप करने में लीन थे। केवल एक उम्मीदवार अकेला एक कुर्सी पर निराश सा बैठा किसी गहरी सोच में डूबा था। डिग्रियां तो सब के पास समान ही थीं, लेकिन उसके पास आकर्षक व्यक्तित्व न था। उसने अत्यंत साधारण कपड़े पहन रखे थे। देखने में भी वह किसी मामूली परिवार का ही लगता था। स्वाभाविक है, बाकी लोग उसकी तरफ देख तक नहीं रहे थे। तभी लाउडस्पीकर पर खट-खट की आवाज आई। सबसे अलग-थलग वह प्रत्याशी कुर्सी से उठा और सीधे इंटरव्यू वाले कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद वह मुस्कराता हुआ हाथ में नियुक्ति पत्र लिए कमरे से बाहर आया। उसके साथ कंपनी का एक अधिकारी भी बाहर आया।

अधिकारी ने घोषणा की कि इंटरव्यू पूरा हो गया है। एक ही पद था और उसके लिए उपयुक्त उम्मीदवार का चुनाव हो चुका है। यह सुन कर अन्य उम्मीदवार अवाक रह गए। सबने आपत्तियां उठाईं, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उस अधिकारी ने कहा, 'आप लोगों ने लाउडस्पीकर पर आया संकेत नहीं सुना, जबकि आप सभी वायरलेस के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद के लिए आए थे।

इंटरव्यू बोर्ड ने सांकेतिक कोड वाली आवाज में संकेत दिया था कि हम ऐसे व्यक्ति को इस पद के लिए चाहते हैं जो पूरी तरह सावधान और सचेत है। जो इस संदेश को सुन कर सबसे पहले आएगा उसे नियुक्ति पत्र तैयार मिलेगा। इस नौजवान ने संकेत को सुना, इसलिए हमने इसे नियुक्त कर लिया। हम आपकी इसी समझ की परीक्षा ले रहे थे। पर आप में से किसी और ने समझा ही नहीं। हम यही तो परख रहे थे कि कौन कितना सावधान और सतर्क है।' यह सुनकर दूसरे प्रत्याशियों का मुंह लटक गया।



Thursday, December 13, 2012

NO RISK - NO GAME



Sunil Sachdev
NO RISK - NO GAME

.

New Year 2013 is around the corner.....It brings...





Sumiti Gupta Vjm
New Year 2013 is around the corner.....It brings an opportunity to revisit our resolves and gives us a unique opportunity to see the rising Sun and bask in its divine sunshine on the very first day of the New Year to get energized for the next 365 days. So please don't miss it...Go to Ananddham Ashram.....Jan. 1 2013 and enjoy the sunshine, our Guruji....seek new blessings and recharge yourself and promise to become better in the year 2013....Yes We Will!!!!!



Wednesday, December 12, 2012

LIVE CHAT WITH GURUJI.

AWESOME AWESOME NEWS FRIENDS!!! ALL
 
GLORIES TO GURUJI....NEXT LIVE CHAT WITH 

GURUJI....DEC.15 AT 5PM FROM OMKARESHWAR 

MAHADEV MANDIR.....EVENT IS BEING 

CREATED....PLEASE SHARE WITH OTHERS.....HARI 

OM






Monday, December 10, 2012

बांस और आम





Rajesh Gambhir
बांस और आम

एक जंगल में बांस के साथ ही आम का पेड़ भी था। बांस का कद ऊंचा था और आम का छोटा। यह देखकर बांस अक्सर आम का मजाक उड़ाता और कहता, 'अरे आम मैं कितना बड़ा हो चला, कितनी तेजी से बढ़ा और एक तुम हो, जो इतनी आयु होने पर भी छोटे ही बने हुए हो।' आम बोला, 'यह तो हर किसी की अपनी-अपनी प्रकृति है। कोई छोटा होता है कोई बड़ा। किंतु कद या शरीर विशाल होने से कुछ नहीं होता। काम भी बड़ा होना चाहिए। छोटा होने का यह अर्थ नहीं कि वह महान और बड़े काम नहीं कर सकता। इसी तरह लंबे या बड़े होने का यह अर्थ नहीं कि वह छोटे काम को घृणा की नजर से देखे।' किंतु बांस को उसकी बातें समझ में नहीं आईं। वह बोला, 'तुम मेरे बड़े कद से जलते हो, इसलिए मुझे ऐसी बातें सुना रहे हो। भला मैं छोटे काम क्यों करूं?'

कुछ वक्त बाद आम के वृक्ष पर मंजरियां लगीं और फिर कुछ दिनों बाद वह फलों से लद गया। फलों से लदा होने के कारण वह झुक गया और बांस लंबा होकर सूखता चला गया। किंतु उसका अभिमान अभी भी कम नहीं हुआ था। वह आम को देखकर बोला, 'अरे, मुझे देखो मैं दूर से ही नजर आ जाता हूं और एक तुम हो जो फलों से लदकर झुके जा रहे हो, और छोटे होते जा रहे हो।' अभी उनकी बातें खत्म ही हुई थीं कि यात्रियों का एक झुंड वहां पर आया। उन्होंने आम के वृक्ष को फलों से लदा हुआ देखा तो वहीं विश्राम करने लगे। रात होने पर ठंड से बचाव के लिए उन्होंने आग जलाने की सोची और पास ही खड़े बांस के वृक्ष को काटकर लकडि़यों का ढेर लगा दिया। आम का वृक्ष अभी भी शांत था और राहगीरों को अपनी छांव तले विश्राम दे रहा था जबकि अभिमानी बांस का अंत हो चला था।