मुझे एक कहानी याद आ रही है :-
एक बकरी का बच्चा मेमना और भेडिया पानी पी रहे थे एक झरने पर !भेडिया झरने के ऊपर था और मेमना नीचे !
भेडिये को लडना था इसलिए बोला ऐ मेमने तू मेरा पानी क्यों झूटा कर रहा है !
मेमना बोला महाराज मैं नीचे हूँ और आप ऊपर मैं आप का झूंटा पानी पी रहा हूँ !
भेडिया चिढ कर बोला ठीक है ठीक है अच्छा यह बता तूने ५ साल पहले गाली क्यों दी थी !
मेमने ने कहा महाराज मैं तो पैदा ही एक साल पहले हुआ था तो ५ साल पहले आपको गाली कैसे देता ?
भेडिया फिर चिढ कर बोला ज्यादा सयाना मत बन भाग यहाँ से नहीं तो में तुझे खा जाऊंगा !
मेमना बिचार भाग गया !
यही हाल जेडीयू ने किया और कहा मोदी को चेअरमैन क्यों बनाया बीजेपी ने कहा हमने तो अपनी पार्टी का बनाया है उससे तुम्हारा क्या मतलब !
जेडीयू बोली नहीं तुम बाद मैं प्रधान मंत्री बना दोगे !
बीजेपी ने कहा नहीं यह तो सरकार बनाने के वख्त सब मिल कर तै करेंगे !
जेडीयू बोली नहीं हम तुम से नाता तोडते है क्योंकि तुम्हारे मन मई मोदी को प्रधान मंत्री बनाने का है !
और एण्डॆऎ से अलग हो गयी जेडीयू !
अब बिचारी बीजेपी क्या कहती !
No comments:
Post a Comment