WELCOME

YOU ARE WELCOME TO THIS GROUP

PLEASE VISIT U TO END OF THIS BLOG

adsense code

Saturday, September 12, 2015

6 छोटी-छोटी कहानियाँ🌻

Manorma: 🌻           -----:-:-:-:-:----                  ( 1 )     👳एक बार गाँव वालों ने यह निर्णय लिया कि बारिश ☔के लिए ईश्वर से प्रार्थना🙏 करेंगे , प्रार्थना के दिन सभी गाँव वाले एक जगह एकत्रित हुए , परन्तु एक बालक🙇 अपने साथ छाता 🌂भी लेकर आया ।                    👇                            🔔    इसे कहते हैं  🔔                🎄  आस्था🎄                      🌾                  ( 2 )    👶जब आप एक बच्चे को हवा में उछालते हैं तो वह हँसता 😀 है , क्यों कि वह जानता है कि आप उसे पकड़ लेंगे ।                   👇                           🐾इसे कहते हैं🐾             ✌ विश्वास✌                      🌾                  ( 3 )    🌜प्रत्येक रात्रि को जब हम सोने के लिए जाते हैं तब इस बात की कोई गारण्टी नहीं है कि सुबह☀ तक हम जीवित रहेंगे भी कि नहीं , फिर भी हम घड़ी ⏰ में अलार्म लगाकर सोते हैं ।                   👇        💡इसे कहते हैं 💡        🌞आशा(उम्मीद)🌞         -----------------                       🌾                   ( 4 )    हमें भविष्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है फिर भी हम आने वाले कल के लिए बड़ी बड़ी योजनाएं बनाते हैं ।                                      👇        👉 इसे कहते हैं👈        💪 आत्मविश्वास💪  ---------------------------------------                    🌾                  ( 5 )   💞  हम देखरहे हैं कि दुनियाँ कठिनाइयों से जूझरही है फिर भी हम शादी 🎎 करते हैं ।                               👇      🎵  इसे कहते हैं 🎵             💘  प्यार  💘           --------------------                                           🌾                     ( 6 )    👍 एक 60 साल की उम्र वाले व्यक्ति की शर्ट पर एक शानदार वाक्य लिखा था , "मेरी उम्र 60 साल नहीं है , मैं तो केवल मधुर - मधुर 16 साल का हूँ , 44 साल के अनुभव के साथ ।"                      👇        👊 इसे कहते हैं 👊           👀  नज़रिया  👀             ---------------

No comments:

Post a Comment