WELCOME

YOU ARE WELCOME TO THIS GROUP

PLEASE VISIT U TO END OF THIS BLOG

adsense code

Monday, November 17, 2014

इस भ्रम को


  • इस भ्रम को उतार फेंकोकि तुम भेड हो ,मानो कि तुम सिहं हो
    तुम जीने के लिये आये हो ,जीवन में उपर उठ्ने के लिये आये हो

Wednesday, November 12, 2014

जब दुर्भाग्य हों


जब दुर्भाग्य हों तो चमड़ी मोटी रखो ! सुनो सब की , मगर जबान पर नियंत्रण रखो और मजाक उड़ाने वालो को ज्यादा तव्जो  मत दो ! सोचो यह समय भी गुजर जाएगा अच्छे दिन आ कर चले गए तो बुरे दिन भी चले जायेगे !



पुण्य नहीं कमा





  • पुण्य नहीं कमा सकते तो घर में पाप लेकर मत आओ ! जिस घर में पुण्य की कमाई आये ,वहाँ से स्वर्ग की खुशबू आया करती है ! सारी शक्तियां घर में आ जायेंगी और जीवन में कोई कमी नहीं रहेगी !

Sunday, November 9, 2014

vani

guru charan

muskrana seekho

अपने आप को



अपने आप को ऊंचा उठाने का हर सम्भव प्रयास जारी रखो, उसे कम न होने दो।

Saturday, November 8, 2014

Re: VIRAT BHAKTI SATSANG IN THANE



On Fri, Nov 7, 2014 at 8:32 PM, Madan Gopal Garga <mggarga@gmail.com> wrote:



HARI OM.INVITATION FOR "P. P. SUDHANSHUJI MAHARAJ" VIRAT BHAKTI SATSANG ON 4TH TO  7TH DECEMBER 2014.VENUE- MODELLA MILL COMPOUND. L. B. S. MARG. CHECK NAKA. THANE (WEST ).TIME -MORN -9.00 TO 11.30. EVEN- 5.00 TO 7.30. VISHWA JAGRITI MISSION.THANE MANDAL

VIRAT BHAKTI SATSANG IN THANE




HARI OM.INVITATION FOR "P. P. SUDHANSHUJI MAHARAJ" VIRAT BHAKTI SATSANG ON 4TH TO  7TH DECEMBER 2014.VENUE- MODELLA MILL COMPOUND. L. B. S. MARG. CHECK NAKA. THANE (WEST ).TIME -MORN -9.00 TO 11.30. EVEN- 5.00 TO 7.30. VISHWA JAGRITI MISSION.THANE MANDAL

Friday, November 7, 2014

Re: [AMRIT VANI ] अपने से



2014-11-07 3:30 GMT-08:00 Madan Gopal Garga LM VJM <mggarga@gmail.com>:


अपने से नीचे देख कर चलो ऊपर नहीं !


--
Madan Gopal Garga LM VJM द्वारा AMRIT VANI के लिए 11/07/2014 05:00:00 pm को पोस्ट किया गया

अपने से



अपने से नीचे देख कर चलो ऊपर नहीं !

चरित्रवान




  • चरित्रवान बनो ,दुनिया स्वयं झुक जायेगी

Thursday, November 6, 2014

भगवान् ने


  • भगवान् ने दुनिया में कोई समस्या दी है तो समाधान भी दिया है समय पर ही समाधान होगा ,चिंता करने से कोई लाभ नहीं है !

सोने को धोने



  • सोने को धोने से उसमें निर्मलता नहीं आती ,उसे अग्नि  में तपाना पङता है ,तभी उसका मैल दूर होता है ! इसी प्रकार प्रायश्चित  से अपने अन्दर के गुनाहों को जलाना पङता है ,नया संकल्प करना पङता है तो जीवन में शांति आती है !

Wednesday, November 5, 2014

सुधनम






  • सुधनम
  • चाणक्य कहते है कि जिसका धन शुद्ध है, उसके घर मे सुख सम्पत्ति है।पुराने लोगों ने चार शब्ध कहे थे जो बडे महत्त्व के है। चार शब्दों पर गौर करना "धृत नया धान पुराने घर कुलवंती नार।

    भक्ति
    भक्ति निष्काम भाव है आस्था का, समर्पण का, सेवा का, बलिदान ___-- करने का, बदले में कुछ ना चाहने का, आध्यात्मिकता का प्रथम सोपान है।
    स्वदेश का प्यार
    भरा नही जो भावों से बहती जिसमें रसधार नही।
  • हृदय नहीं वह प्थ्त्तर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नही ।

Re: [AMRIT VANI ] अपने गुरु के प्रति



2014-11-04 20:53 GMT-08:00 Madan Gopal Garga LM VJM <mggarga@gmail.com>:


अपने गुरु के प्रति श्रद्धा रखने वाला शिष्य सदा निश्चिंत  और प्रसंन  रहता है। श्रद्धा, भक्ति, और प्रेम - तीनो में प्रबल शक्ति है। इन तीनों के बिना मन बंजर भूमि की तरह है।


--
Madan Gopal Garga LM VJM द्वारा AMRIT VANI के लिए 11/05/2014 10:23:00 am को पोस्ट किया गया

अपने गुरु के प्रति



अपने गुरु के प्रति श्रद्धा रखने वाला शिष्य सदा निश्चिंत  और प्रसंन  रहता है। श्रद्धा, भक्ति, और प्रेम - तीनो में प्रबल शक्ति है। इन तीनों के बिना मन बंजर भूमि की तरह है।

Monday, November 3, 2014

चरित्र से कभी



  • चरित्र से कभी न गिरना हो तो महापुरुषों के चरणों में ,बड़े बुजुर्गों के चरणों में गिरे ,तेरा जीवन सुधर जायेगा !
  • परमपूज्य सुधांशुजी महाराज

Sunday, November 2, 2014

Re: जीवन का संकल्प



2014-11-01 21:09 GMT-07:00 Madan Gopal Garga <mggarga@gmail.com>:


  • जीवन का संकल्प सामने रखो ! संकल्प महान हो ,पवित्र हो ,निस्वार्थ हो तो भगवान उसे पूरा करवाने के लिए अपनी शक्तियाँ जोड़ देते हें !

जीवन का संकल्प



  • जीवन का संकल्प सामने रखो ! संकल्प महान हो ,पवित्र हो ,निस्वार्थ हो तो भगवान उसे पूरा करवाने के लिए अपनी शक्तियाँ जोड़ देते हें !