WELCOME

YOU ARE WELCOME TO THIS GROUP

PLEASE VISIT U TO END OF THIS BLOG

adsense code

Tuesday, August 7, 2012

मैं गृहस्थी हूँ मेरा घर में झगड़ा होता रहता है। उसके बारे में


कबीर जी रोज सत्संग किया करते थे,लोग आते और चले जाते। एक आदमी सत्संग खत्म हो

गया फिर भी बैठा रहा।

कबीर जी बोले क्या बात है वो इन्सान बोला मैं तो काफी दूर से आया हूँ मुझे आपसे

कुछ पूछना है।

क्या पूछना है? कबीर बोले। वो कहने लगा मैं गृहस्थी हूँ मेरा घर में झगड़ा होता

रहता है। उसके बारे में

जानना चाहता हूँ की झगड़ा कैसे दूर हो तो कबीर जी चुप रहे थोड़ी देर में कबीर जी

ने अपनी पत्नी से कहा लालटेन

जला केलाओ। कबीर की पत्नी लालटेन जला कर ले आई। कबीर जी के पास रख दी वो आदमी

भी वही बैठा था सोच

रहा था इतनी दोपहर है और लालटेन माँगा ली। खैर! मुझे इससे क्या। फिर कबीर जी

बोले कुछ मीठा दे जाना।

तों उनकी स्त्री नमकीन देकर चली गयी। उस आदमी ने फिर सोचा यह तो शायद पागलो का

घर है मीठा के बदले

नमकीन, दिन में लालटेन, वो आदमी बोला कबीर जी मैंचलता हूँ। मन में सोचने

लगा कहाँफँस

गया।

कबीर जी समझ गए तो बोले आपको आपके झगड़े का हल मिला की नहीं। वो बोला क्या मिला?

कुछ नहीं।

कबीर जी ने कहा जैसे मैंने लालटेन मंगवाई घर वाली कह सकती थी की तुम क्या सठीया

गए हो इतनी दोपहर में

क्या करोगे। उसने सोचा होगा किसी काम के लिये लालटेन मंगवाई होगी । मीठा

मंगवाया तों नमकीन देकर

चली गयी, हो सकता है घर में न हो पर में भी चुप रहा। इसमे तकरार क्या? तुम भी

समझो तकरार करना छोड़ो।

एक-दुसरे की बात को समझो । आपसी विश्वास बनाओ। वो आदमी हैरान था यह सब इन्होंने

मेरे लिये किया।

उसको समझ आने लगी गृहस्थी में तालमेल आपसी विश्वास बहुत जरुरी है। आदमी से गलती

हो तो औरत संभले ।


औरत से गलती हो तो भी क्या है उसको भी क्या है गलती तो इन्सान से हो ही जाती

है।...

No comments:

Post a Comment