एक बार नेपोलियन घोड़े पर जा रहे थे ,रास्ते मैं एक पुल बन रहा था ! कुछ मजदूर एक लोहे का खम्भा उठाने की कोशिश कर रहे थे !मगर वह उठ नहीं रहा था !वह कह रहे थे की दो आदमी और होते तो उठ जाता !ठेकेदार खडा देख रहा था !नेपोलियन घोड़े से उतरे और ठेकेदार से कहा चलो हम दोनों लग जाते हैं ! ठेकेदार ने कहा मैं ठेकेदार हूँ यह काम नही कर सकता ! नेपोलियन ने कहा क्यों नहीं कर सकते उसने कहा तुमहो कौन ,नेपोलियन ने कहा मैं नेपोलियन हूँ !यह सुन कर वह बेहोश हो गया !नेपोलियन ने उसके मुहं पर पानी छिड़का जब वह होश मैं आया तो उसको समझाया मिल कर काम करना अच्छी बात होती है !फिर दोनों ने मिल कर मजदूरों की सहायेता की और काम पूरा हो गया !
Collaboration request
9 months ago
No comments:
Post a Comment