WELCOME

YOU ARE WELCOME TO THIS GROUP

PLEASE VISIT U TO END OF THIS BLOG

adsense code

Sunday, November 24, 2013

chees kho gai hai

एक बार किसी गाँव में एक बुढ़िया रात के अँधेरे में अपनी झोपडी के बहार कुछ खोज रही थी .तभी गाँव के ही एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी , "अम्मा इतनी रात में रोड लाइट के नीचे क्या ढूंढ रही हो ?" , व्यक्ति ने पूछा.

" कुछ नहीं मेरी सुई गम हो गयी है बस वही खोज रही हूँ .", बुढ़िया ने उत्तर दिया.

फिर क्या था, वो व्यक्ति भी महिला की मदद करने के लिए रुक गया और साथ में सुई खोजने लगा. कुछ देर में और भी लोग इस खोज अभियान में शामिल हो गए और देखते- देखते लगभग पूरा गाँव ही इकठ्ठा हो गया.

सभी बड़े ध्यान से सुई खोजने में लगे हुए थे कि तभी किसी ने बुढ़िया से पूछा ," अरे अम्मा ! ज़रा ये तो बताओ कि सुई गिरी कहाँ थी?"

" बेटा , सुई तो झोपड़ी के अन्दर गिरी थी .", बुढ़िया ने ज़वाब दिया .

ये सुनते ही सभी बड़े क्रोधित हो गए और भीड़ में से किसी ने ऊँची आवाज में कहा , " कमाल करती हो अम्मा ,हम इतनी देर से सुई यहाँ ढूंढ रहे हैं जबकि सुई अन्दर झोपड़े में गिरी थी , आखिर सुई वहां खोजने की बजाये यहाँ बाहर क्यों खोज रही हो ?"

" क्योंकि रोड पर लाइट जल रही है…इसलिए .", बुढ़िया बोली.

मित्रों, शायद ऐसा ही आज के युवा अपने भविष्य को लेकर सोचते हैं कि लाइट कहाँ जल रही है वो ये नहीं सोचते कि हमारा दिल क्या कह रहा है ; हमारी सुई कहाँ गिरी है . हमें चाहिए कि हम ये जानने की कोशिश करें कि हम किस फील्ड में अच्छा कर सकते हैं और उसी में अपना करीयर बनाएं ना कि भेड़ चाल चलते हुए किसी ऐसी फील्ड में घुस जाएं जिसमे बाकी लोग जा रहे हों या जिसमे हमें अधिक पैसा नज़र आ रहा हो .

Monday, November 18, 2013

A Lovely Story

A Lovely Story from my inbox and will share it here....
STRESS AND TENSION.... 
A group of friends visited their old university professor. Conversation soon turned to complaints about 'STRESS' & 'TENSION' in life.
Professor offered them coffee & returned from kitchen with coffee in different kinds of cups (glass cups, crystal cups, shining ones, some plain looking, some ordinary n some expensive ones. 

When all of them had a cup in hand, the professor said:.
"If U noticed, all the nice looking & expensive cups are taken up, leavng-behind the ordinary ones. Everyone of U wanted the best CUPS, & that is the source of Ur STRESS & TENSION. What U really wanted was "coffee", not the "cup", but U still went for the best cup. If life is coffee,
then jobs,money ,status & love etc are the cups. They are just TOOLS to hold and contain life
Don't let the CUPS drive U. 
Enjoy the COFFEE..

Monday, November 4, 2013

Fwd: अमृत कथा का आज का अमृत -4 -11-13-सुनने

Subject: अमृत कथा का आज का अमृत -4 -11-13-सुनने

हरिओम

जिन का आज जन्म दिन है या शादी की वर्ष गाँठ हे उन सबको शुभ आशीर्वाद 

Visit Daily BLOGS For MORE  POSTINGS/GURJI"S TEACHINGS Do NOT MISS ANY POSTINGS

अमृत कथा का आज का अमृत -4  -11-13-सुनने


सुनने की आदत डालो सुनाने की नहीं !