- एक बार अकबर ने बीरबल से पूछा की ऐसी कौन सी चीज हे जिसे से घर ,मोह्ल्ले , शहर और देश का सबसे ज्यादा नुकसान होता है :-
- बीरबल ने जवाब दिया की हजूर वह चीज फूट है जिस घर में फूट आजाये किसी में भी ताल मेल नहीं सब आपस में लड़ने को तयार वह घर घर नहीं रहता !
- और अगर फूट मोहल्ले में पड़ जाए तो मोहल्ला बरबाद हो जाएगा
- शहर में आपस में फूट हो जाए तो शहर बरबाद हो जाएगा
- और अगर देश में फूट हो तो देश का सत्यानाश हो जाएगा
- इसलिए जहाँ भी फूट पड़ जायेगी उसका सत्यानाश कर देगी
Collaboration request
1 year ago
इंसान का लेखन उसके विचारों से परिचित कराता है। ब्लोगिंग की दुनियां में आपका आना अच्छा रहा, स्वागत है. कुछ ही दिनों पहले ऐसा हमारा भी हुआ था. पिछले कुछ अरसे से खुले मंच पर समाज सेवियों का सामाजिक अंकेषण करने की धुन सवार हुई है, हो सकता है, इसमे भी आपके द्वारा लिखत-पडत की जरुरत हो?
ReplyDeleteअच्छा लिखा है.........
ReplyDeleteहिंदी ब्लॉग की दुनिया में आपका तहेदिल से स्वागत है...
ReplyDeleteआप की रचना प्रशंसा के योग्य है . लिखते रहिये
ReplyDeleteचिटठा जगत मैं आप का स्वागत है
गार्गी